बिज़नेस

EPFO WhatsApp Helpline Number Check: बड़ा ऐलान, PF अकाउंट से जुड़ी समस्याओ के लिए इन Whatsapp नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

EPFO WhatsApp Helpline Number Check: बड़ा ऐलान, PF अकाउंट से जुड़ी समस्याओ के लिए इन Whatsapp नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान
x
EPFO WhatsApp Helpline Number Check: अगर आपको पीएफ का पैसा निकालने में दिक्कत आ रही है या अन्य कोई और समस्या है तो अब आप वॉट्सऐप से भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को शिकायत कर सकते हैं.

EPFO WhatsApp Helpline Check: कर्मचारियों के हित को देखते हुए सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) के लिए हाल ही में अपने सदस्यों की समस्याओं को हल करने के लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ दोस्तो सें चैटिंग के लिए नहीं बल्कि कुछ जरूरी कामों के लिए भी कर सकते हैं, जैसे अगर आपको EPFO से जुड़ी कोई शिकायत है तो आप WhatsApp के जरिए इसका हल पा सकते हैं.

EPFO Whatsapp Helpline Service

अगर आपको पीएफ का पैसा निकालने में दिक्कत आ रही है या अन्य कोई और समस्या है तो अब आप वॉट्सऐप से भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को शिकायत कर सकते हैं. EPFO ने अपने अंशधारकों की शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर व्हाट्सएप Helpline सेवा शुरू की है। इससे पीएफ अंशधारक व्यक्तिगत स्तर पर ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं।

EPFO Whatsapp Helpline 2023 ऐसे करे शिकायत what is whatsapp number of epfo

epfo whatsapp number for complain! कोई भी EPFO का सदस्य Whatsapp मैसेज के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. अपने क्षेत्र का Whatsapp नंबर पता करने के लिए खाताधारक EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. या फिर इस लिंक को क्लिक कर भी अपने क्षेत्र का नंबर पता किया जा सकता है.

इन नंबरों पर करें शिकायत

दिल्ली सेंट्रल – 8178457507

दिल्ली ईस्ट – 7818022890

दिल्ली नॉर्थ – 9315075221

दिल्ली साउथ – 9717547174

गुजरात के लिए नंबर

सुरत – 9484530500

अहमदाबाद – 7383146934

ठाणे के लिए नंबर

ठाणे नॉर्थ – 9321666951

ठाणे साउथ – 8928977985

MISSED Call Epfo Balance Check कैसे करें

आपको अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

Epfo Balance Check With SMS

यदि आप एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इस सेवा का लाभ आप हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत 10 भाषाओं में उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप हिन्दी में आप बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके 7738299899 पर मैसेज कर दें।

Next Story