बिज़नेस

एलन मस्क Twitter CEO का पद छोड़ देंगे! ट्विटर का नया सीईओ कौन बनेगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
19 Dec 2022 3:27 PM IST
Updated: 2022-12-19 12:42:44
एलन मस्क Twitter CEO का पद छोड़ देंगे! ट्विटर का नया सीईओ कौन बनेगा
x
Elon Musk will leave the post of Twitter CEO: एलन मस्क ने यूजर्स से पूसा था 'मैं ट्विटर हेड के पद में रहूं या नहीं?' लोग बोले नहीं

Elon Musk will leave the post of Twitter CEO: Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ही इसके हेड और CEO हैं. लेकिन एलन मस्क ट्विटर हेड पद से इस्तीफा दे सकते हैं (Elon Musk To Resign As Twitter CEO). क्योंकि बात अब जुबान की आ गई है. दरअसल मस्क के ट्विटर हेड पद छोड़ने का कारण मस्क और ट्विटर यूजर हैं. एलन मस्क ट्विटर से जुड़े सभी डिसीजन यूजर्स के कहने पर कर रहे हैं. जैसे डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल करें या नहीं?, जिन यूजर्स के अकाउंट ससपेंड हैं उन्हें बहाल करें या नहीं? और Twitter Poll में जिस ऑप्शन को ज़्यादा वोट मिलते हैं एलन मस्क वही फैसला करते हैं.

एलन मस्क ट्विटर सीईओ का पद छोड़ देंगे

Elon Musk To Resign From Twitter Head: दरअसल एलन मस्क ने एक Twitter Poll किया जिसमे उन्होंने पुछा 'Should I step down as head of twitter? I will abide by the results of this poll''

यानी क्या मुझे ट्विटर हेड का पद छोड़ देना चाहिए? मैं इस पोल के परिणाम का पालन करूंगा।

मस्क ने 19 दिसंबर 2022 को भारतीय टाइम ज़ोन के अनुसार 4:50 बजे पोस्ट किया था और सुबह11 बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने वोटिंग की. जिसमे से 56% लोगों ने मस्क को ट्विटर हेड पर छोड़ देने के लिए वोट दिया और 44% ने कहा कि उन्हें ही ट्विटर सीईओ रहना चाहिए।

पोल का वक़्त खत्म होने के बाद भी अगर उनके ट्विटर हेड पद छोड़ने के पक्ष में ज़्यादा वोट मिलते हैं तो एलन मस्क Twitter CEO पद से इस्तीफा दे देंगे। वो आदमी जुबान का पक्का है.

तो अगला ट्विटर सीईओ कौन बनेगा

Next Twitter CEO After Elon Musk: एलन मस्क के ट्विटर सीईओ पद छोड़ने के बाद कंपनी के नए सीईओ के लिए खोज शुरू होगी। हो सकता है कि मस्क की नज़रों में पहले से कोई काबिल अधिकारी हो

Next Story