बिज़नेस

पैसों की कमी से जूझ रहे Elon Musk! अपना TV, सोफा, कुर्सी, ओवन सब नीलाम कर रहे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
20 Jan 2023 5:30 PM IST
Updated: 2023-01-20 12:01:01
पैसों की कमी से जूझ रहे Elon Musk! अपना TV, सोफा, कुर्सी, ओवन सब नीलाम कर रहे
x
Elon Musk Auctioning His TV, sofa, chair, oven, Twitter Bird: एलन मस्क हमेशा अपने अजीब डिसीजन्स के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते हैं

Elon Musk Auctioning His TV, sofa, chair, oven: तीन ट्रिलियन डॉलर कमाने वाले और दो ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान एलन मस्क इस समय अपने घर के समान नीलाम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे Elon Musk को पैसों की कमी हो गई हो. मस्क ने अपने ऑफिस का टीवी, सोफा, ओवन, कुर्सी, ट्विटर बर्ड सब कुछ नीलामी में लगा दिया है.

एलन मस्क ऐसे आदमी हैं जो अपनी अजीब हरकतों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. ट्विटर खरीदने के बाद मस्क पहले से भी ज़्यादा अजीब हरकतें करने लगे हैं. कभी ऑफिस में सिंक लेकर घुस जाते हैं तो कभी खुद को CEO पद से हटाने के लिए Twitter Poll करते हैं और अब तो हद ही पार हो गई. मस्क ने Twitter Bird सहित 631 चीज़ें नीलाम करनी शुरू कर दी हैं.

मस्क की 631 चीज़ों की नीलामी में Twitter Bird के स्टैच्यू को भी इस नीलामी में शामिल किया गया. ट्विटर की चिड़िया बिकने से एलन मस्क को काफी फायदा हुआ है. BCC की रिपोर्ट का कहना है कि ट्विटर बर्ड स्टैच्यू की नीलामी 1,00,000 डॉलर, यानी 81,25,000 रुपए में हुई है.

एलन मस्क ने क्या-क्या नीलाम कर दिया

बता दें कि 24 घंटे की ऑनलाइन नीलामी में Twitter द्वारा हेडक्वार्टर के 631 सामान बेचे गए. हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स सर्विसेज (Heritage Global Partners Services) द्वारा नीलामी ऑक्शन रखा गया. जिसमें Twiter Bird Logoके आकार वाली 10 फुट की नियोन लाइट भी शामिल थी, जिसे 40,000 डॉलर, यानी 32.55 लाख रुपए में किसी ने खरीद लिया

इस ऑक्शन में Espresso Machine, TV, Ergonomically Correct Desk, Lounge Chairs, Luxury Sofa, Conference Table, साइकिल से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन, पिज्जा ओवन और "@" चिन्ह के आकार का एक सजावटी प्लांटर भी शामिल था.


Next Story