बिज़नेस

X.com लाकर Elon Musk खुद की सोशल मीडिया कंपनी शुरू करने वाले हैं! Twitter Deal का क्या होगा?

X.com लाकर Elon Musk खुद की सोशल मीडिया  कंपनी शुरू करने वाले हैं! Twitter Deal का क्या होगा?
x
Elon Musk X.com Twitter deal: Twitter खरीदने के लिए एलोन मस्क एक समय में पगलाए थे अब खुद की सोशल मिडिया कंपनी X.com शुरू करने वाले हैं

Elon Musk X.com Twitter Deal: एक समय दुनिया के सबसे धन्नासेठ आदमी बोले तो एलोन मस्क (Elon Musk) Twitter को खरीदने के लिए पगलाए थे, इसके लिए वह 44 बिलियन डॉलर देने के लिए तैयार थे, लेकिन Tesla CEO का ट्विटर डील से मूड चेंज हो गया है. अब सेकेण्ड हैंड सोशल मिडिया कंपनी की डील छोड़कर मस्क खुद का नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुरू करने वाले हैं जिसका नाम है X.com

अरे X.com सुनकर घबराइए-शर्माइये नहीं ये कोई गंदी फिल्म वाली वेबसाइट नहीं है बल्कि Elon Musk की नई सोशल मीडिया कंपनी का अड्रेस है. मस्क ने खुद ट्विटर में 'X.com' को टीज करके अपने खुद के नए नवेले सोशल मीडिया प्लेटफार्म की हिंट दी है.

एलोन मस्क खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुरू कर रहे?

Elon Musk Starting His Own Social Media Platform: जो व्यक्ति इंसान के दिमाग में कम्प्यूटर चिप घुसेड़ने और मंगल गृह में इंसानों की कालोनी बनाने की बात कहता है वो कुछ भी कर सकता है. Twitter और Facebook को कॉम्पिटिशन देने के लिए Elon Musk खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुरू कर दें ये कोई बड़ी बात नहीं है. एलोन भैया के पास अंधा पैसा है.

दरअसल ट्विटर में एक व्यक्ति ने मस्क से पुछा' क्या आप खुद का सोशल मिडिया प्लेटफार्म लाने वाले है? तो इसके जवाब में एलोन ने लिखा 'X.Com'

X.Com क्या है


What Is X.com: X.com एलोन मस्क का ही डोमेन था, कह लीजिये कि यह उनका स्टार्टअप था. बाद में उन्होंने उसे Paypal में बदल दिया था. Elon Musk जुबान के पक्के तो नहीं कहे जा सकते लेकिन वो जो ठान लेते हैं तो कर के ही मानते हैं. Twitter से डील पूरी तरह कैंसिल तो नहीं हुई है लेकिन लगबग कैंसिल है. क्योंकि दोनों पार्टी ने एक दूसरे के खिलाफ केस ठोंका है. इसी लिए अब मस्क खुद की सोशल मीडिया कंपनी शुरू कर सकते हैं.

Next Story