बिज़नेस

Education Loan Application: कम ब्याज दर में मिल रहा स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन, जानिए पूरी डिटेल

Education Loan Application: कम ब्याज दर में मिल रहा स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन, जानिए पूरी डिटेल
x

Education Loan Application:

Education Loan Application: लड़कियों को एजुकेशन लोन की ब्याज दरें लड़कों के मुकाबले कम प्रतिशत में रखी गई हैं.

Education Loan Application: अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हर किसी की चाहत होती है. किसी अमीर आदमी के बेटे-बेटियों को पढाई करने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होते है जो पढाई की चाहत तो रखते है लेकिन पैसे न होने की वजह से वो अपने सपनो के पंख तोड़ देते है. आज हम आपको उन बैंक के बारे में बताने जा रहे है जो आपके सपनो को पूरा करने में मदद करेंगे और आपको अच्छी ब्याज दर में एजुकेशन लोन देने में मदद करेंगे.

यदि आप भी एजुकेशन लोन (Education Loan) लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए शानदार है. बता दे की लड़कियों के लिए एजुकेशन लोन लड़कों से सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध है.

लड़कियों की शिक्षा बेहतरीन बनाने के लिए सरकार हर तरह के संभव प्रयास कर रही है. बता दे की लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) लाई गई है इसमें लड़कियों को एजुकेशन लोन की ब्याज दरें लड़कों के मुकाबले 0.50% प्रतिशत कम रखी गई हैं.

ये बैंक देता है इंटरेस्ट पर इतना एजुकेशन लोन

– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI लोन स्कीम – 8.65%

– केनरा बैंक विद्या सागर स्कीम (7.5 लाख से ज्यादा पर) – 8.00%

– केनरा बैंक विद्या शक्ति स्कीम (अधिकतम 7.5 लाख) – 6.40%

– बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन (7.5 लाख से ज्यादा) – 9.25%

– पीएनबी सरस्वती, पीएनबी उड़ान (10 लाख तक) – 9.75%

– पीएनबी कौशल लोन (1.50 लाख तक) – 8.50%

– बैंक ऑफ महाराष्ट्र मॉडल एजुकेशन लोन स्कीम (7.5 लाख से ज्यादा) – 7.95%

-उपरोक्त इंटरेस्ट रेट्स पर लड़कियों या महिला आवेदनकर्ताओं को 0.50% कम ब्याज दर की छूट मिलती है.

Next Story