बिज़नेस

Car Loan लेते समय न करें यह गलती, नहीं तो होगा पछतावा, जानिए!

These are best cars under 4 lakhs mileage is also strong
x
Car Loan: अगर आप भी लोन (Loan) लेकर नयी कार (Car) घर लाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको पढ़ना जरूरी है।

Car Loan In Hindi: देश की कई कार कंपनियां नए साल में कई आकर्षक डिस्काउंट के साथ बाजार में अनेकों प्रकार के कार ऑफर लेकर आईं है। अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। भारत में सबसे ज्यादा माध्यम वर्गीय लोग रहते हैं।और हम कैश में कार लेने की सोच भी नहीं सकते है। ऐसे में हमे कार लोन (Car Loan) लेना पड़ता है। लेकिन कई बार गलत कार लोन लेना हम पर भारी भी पद सकता है। इसलिए हमे कार लोन सोच समझ कर लेना चाहिए। आइये जाने कार लोन लेने से पहले पहले हमे किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए:

कार लोन (Car Loan) अवधि का रखें ध्यान:

कार खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि लोन के चुकाने के समय अवधि क्या है क्योंकि इसके ऊपर ही आप अपना महीने का EMI कैलकुलेट कर सकते हैं ताकि आपको अपने कार लोन की कर्ज को चुकाने में किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो सके क्योंकि अगर आप अपने महीने का बजट नहीं बनाएंगे तो आपको कार की EMI चुकाने में काफी दिक्कत आएगीI ऐसे में आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप किसी प्रकार का भी एक कार लोन के द्वारा खरीदते हैं तो आपको कार लोन चुकाने के समय अवधि अधिकतम 7 साल की दी जाती है I

लोन रिपेमेंट (Loan Repayment) का कर लें विश्लेषण

अगर आप किसी प्रकार का भी लोन कार खरीदने के लिए किसी बैंक के माध्यम से ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि जो आप कितनी लोन राशि (Loan Amount) ले रहे हैं उसे चुकाने की समय अवधि क्या है और आपको बैंक की तरफ से क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी। उसके मुताबिक ही आपको कार लोन लेना चाहिए नहीं तो इससे आपको लोन की राशि चुकाने में काफी दिक्कत या परेशानी आ सकते हैं। कार लोन हमेशा अपने बजट और खर्चों के आधार पर चुनें. इससे आपको जहां आसानी से कार लोन मिल जाएगा. वहीं, आप आसानी से EMI भी चुका सकेंगे.

Credit Score अच्छा होने पर लोन मिलने में आसानी होती है

अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कोई भी बैंक आसान शर्तो पर लोन देता है इस प्रकार की प्रक्रिया में आपको कब बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से कार लोन मिल जाएगा I सबसे महत्वपूर्ण बात बैंक खुद ही आपको मैसेज के माध्यम से एक कार लोन लेने का ऑफर भी प्रदान करती है I

Next Story