बिज़नेस

DA 7th Pay Commission Status 2023: लो जी फिर हुई केंद्रीय कर्मचार‍ियों के Dearness Allowance में बढ़ोत्तरी, अब ₹8000 से बढ़कर इतना हो जाएगा वेतन

DA 7th Pay Commission Status 2023: लो जी फिर हुई केंद्रीय कर्मचार‍ियों के Dearness Allowance में बढ़ोत्तरी, अब ₹8000 से बढ़कर इतना हो जाएगा वेतन
x
DA 7th Pay Commission Status 2023: केंद्रीय कर्मचारी के लिए एक बार फिर गुड न्यूज़ है.

DA 7th Pay Commission Status 2023: केंद्रीय कर्मचारी के लिए एक बार फिर गुड न्यूज़ है. खबर पढ़कर ख़ुशी जरूर होगी. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4% बढ़ाने का ऐलान किया था. एक बार फिर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आने वाली है. सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी. मिली जानकारी मुताबिक अब सैलरी में 4% बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों ( Dearness Allowance ) की तनख्वाह 46% पहुंच जायेगा.

DA 7th Pay Commission Status 2023

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने मार्च के अंत में सैलरी में 4% बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके बाद महंगाई भत्‍ता बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो गया है. अब अगला DA 1 जुलाई से लागू होगा. DA लागू होने के बाद कर्मचारियों की वेतन 46 प्रत‍िशत तक पहुंच सकती है.

DA 7th Pay Commission Status 2023

2023 में DA में बढ़ोतरी का ऐलान सरकार के द्वारा स‍ितंबर-अक्‍टूबर में क‍िया जा सकता है. क्योकि हर साल इसी महीने DA को लेकर सरकार ऐलान करती आई है. सरकार की तरफ से महंगाई दर को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा क‍िया जाता है. महंगाई ज्‍यादा होने पर डीए में इजाफा भी ज्‍यादा होगा.

DA 7th Pay Commission Status 2023

-यद‍ि क‍िसी केंद्रीय कर्मचारी की फ‍िलहाल बेसिक पे 18,000 रुपये है और उसे मौजूदा समय में 42 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से डीए 7560 रुपये म‍िलता है.

-यद‍ि उसका डीए बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाता है तो कर्मचारी का महंगाई भत्‍ता 8,280 रुपये हो जाएगा.

-इस तरह हर महीने 720 रुपये (सालाना 8640 रुपये) की बढ़ोतरी हो जाएगी. सरकार की तरफ से इस पर क‍िसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Next Story