बिज़नेस

Crop Cutting Machine: गेहूं काटने की छोटी मशीन लांच? कम दाम में होगी ज्यादा कमाई

Crop Cutting Machine
x

Crop Cutting Machine

crop cutting machine price: रबी सीजन की फसलें बहुत जल्दी पककर तैयार होने वाली है।

Crop Cutting Machine: रबी सीजन की फसलें बहुत जल्दी पककर तैयार होने वाली है। फसलों के पकने के बाद सबसे ज्यादा किसानों को काटने में समय और पैसा लगता है। इस लागत को कम करने इन दिनों बाजार में एक फसल काटने वाली मशीन आ गई है। यह मशीन कम खर्च पर काम करती है। जिससे किसानों को पैसे की बचत होगी वहीं आमदनी भी होगी। इस मशीन की सहायता से दूसरे किसानों की फसल काटकर पैसा कमाया जा सकता है। आइये इस मशीन के बारे में जानकारी हासिल करें।

तेल की खपत है कम crop cutting machine price in india

हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं उस मशीन का नाम क्रॉप कटर मशीन है। इस मशीन की सहायता से गेहूं तथा अन्य फसलों की कटाई आराम से की जा सकती है। इस मशीन का वजन काफी कफी कम है। बताया गया है कि मात्र 8 से 10 किलोग्राम की यह मशीन मात्र आध से एक लीटर डीजल पर एक घंटे चलती है। ऐसे में महंगे तेल में काफी बचत करने वाली है।

किन फसलों की होती है कटाई crop cutting machine price

जानकारी के अनुसार इस क्रॉप कटर मशीन से गेहूं की बेहतर कटाई की जा सकती है। वहीं इससे धान की कटाई भी होती है। धान के समय जमीन में नमी होने के बाद भी इसके चके कम वजन की वजह से धसते नही है और तेजी के साथ कटाई की जा सकती है।

बताया गया है कि इस मशीन से चना, सायाबीन, तथा छोटे पौधे वाले फसलों को भी इस मशीन से काटा जा सकता है। इस मशीन से एक फिट तक उंचाई वाली फसलों को काटा जा सकता है।

किराये पर कमाई

किसान अपने खेतों में खड़ी फसल को काटने के बाद इस मशीन से दूसरे किसानों की फसल काटकर पैसा कमा सकते है। बताया गया है कि आमतौर पर 300 रूपये बीघा तथा एक हजार रूपये एकड़ के हिसाब से किराया पर कटाई कर पैसा कमाया जा सकता है।

कितने में मिलती है यह मशीन

जानकारी के अनुसार इस क्रॉप कटर मशीन की कीमत 29 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक है। इस मशीन में 1 वर्ष की वारंटी भी मिलती है। यह मशीन छोटे किसानों के लिए बहुत उपयोगी है। वैसे तो बडे़ हार्वेस्टर से कटाई करवाने के लिए बडे खेत होने चाहिए। छोटे-छोटे किसानों को काफी असुविध हो रही थी। ऐसे में हमारे देश के इंजीनियरों ने यह मशीन विकशित की है।

Next Story