बिज़नेस

Credit Card : दिवाली के मौके पर क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये बातें जरूर जानें, किस बैंक के क्रेडिट कार्ड मिलेंगे सबसे ज्यादा ऑफर्स और डिस्काउंट

credit debit card tokenization
x

 credit debit card tokenization

Credit Card Advantages And Disadvantages : क्रेडिट कार्ड में आपको कई सारे ऑफर्स मिलते हैं केवल यह देखकर ही नहीं लेना चाहिए। बल्कि इन बातों को ध्यान में रखकर लेना चाहिए।

Credit Card Advantages And Disadvantages In Hindi : Credit Card आज की डेट में हर कोई बनवाना चाहता है क्योंकि उसमें काफी सारे ऑफर्स मिल जाते हैं जिसके कारण कीमत से कम में शॉपिंग भी हो जाती है, और पैसों की बजत करने का अच्छा उपाय भी ही Credit Card, पैसे न होने पर भी भुगतान करने के बेनिफिट्स मिल जाते हैं, जैसे कोई आपके साथ हमेशा उधार देने वाला रिश्तेदार हो। लेकिन Credit Card के कई Disadvantages भी हैं, जिन्हे Credit Card के लिए अप्लाई करने से पहले जान लेना चाहिए।

क्रेडिट लिमिट चेक करें

Credit Card Limit : क्रेडिट कार्ड लेते समय ये जरूर चेक कर लें की आपको उसमें कितनी लिमिट मिल रही है। क्या आपकी जरुरत के हिसाब से ये लिमिट पर्याप्त है, ये देखकर ही अप्लाई करें।

मेम्बरशिप चार्ज

Credit Card Membership Charge : सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड में मेम्बरशिप के लिए साल में एक चार्ज लिया जाता है, जिसे मेम्बरशिप चार्ज कहा जाता है, जो की अलग-अलग बैंको के अलग चार्ज हो सकते हैं इसलिए इसे जरूर चेक कर लें।

क्यों लें रहें हैं क्रेडिट कार्ड

Check Your Credit Card Requirement : आपको क्रेडिट कार्ड क्यों लेना है, क्या आप सिर्फ शॉपिंग और ऑफर्स के लिए ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। तब ठीक है लेकिन आप उसका यूज ज्यादा नहीं करते तो आपको उसके अधिक फायदे नहीं मिलेंगे।

किस बैंक का लें क्रेडिट कार्ड लें

Which Bank Credit Card Is Best : अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग पर्पज से क्रेडिट कार्ड ले रहें हैं तो आपको HDFC Bank Credit Card, ICICI Bank Credit Card या फिर SBI Bank के Credit card में सबसे ज्यादा ऑफर्स मिलेंगे और छूट मिलती है।

Next Story