बिज़नेस

Cheque Books Invalid 1st October 2021: 1 अक्टूबर से इन बैंको के चेकबुक हो जाएंगे रद्दी, पढ़िए कही आपका खाता तो नहीं...

Cheque Books Invalid 1st October 2021: 1 अक्टूबर से इन बैंको के चेकबुक हो जाएंगे रद्दी, पढ़िए कही आपका खाता तो नहीं...
x

चेकबुक 

बैंक के ग्राहक इस खबर पर जरूर ध्यान दे. देश के 3 बड़े बैंको का चेकबुक बेकार होने वाला है.

Cheque Books Invalid 1st October 2021: बैंक के ग्राहक इस खबर पर जरूर ध्यान दे. देश के 3 बड़े बैंको का चेकबुक बेकार होने वाला है. साथ ही बैंक की पुरानी चेक, आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड भी बदल गए हैं. हम जिन सरकारी बैंको की बात कर रहे है उनका विलय साल 1 मार्च 2020 को हो चुका है. बता दे की बैंको के विलय होने से ग्राहकों के अकाउंट नंबरों, आईएफएससी व एमआइसीआर में बदलाव हो गया है. ऐसे में 1 अक्टूबर 2021 से पुराbank alert, bank cheque book, ifsc code , bank cheque book latest news, bank latest newsने चेक को रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

इन बैंक की चेकबुक होगी अमान्य

जानकारी के मुताबिक हम जिस बैंक की बात कर रहे है उन बैंक के नाम क्रमशः इस तरह है. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरियंटल बैंक (Oriental bank) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)के पुराने चेकबुक अनवैलिड यानी अमान्य हो जाएंगे.


नए चेक के लिए करे ये काम

जानकारी के मुताबिक पुरानी चेक अमान्य हो जाने के कारण ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं बल्कि अपने पास के किसी ब्रांच में जाकर ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking/Online Banking) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से भी अप्लाई कर सकते हैं.चेकबुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन (PNB One) सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

संपर्क करे

अधिक जानकारी के लिए ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 18001802222/ 18001032222 कर कॉल करें। ग्राहक ([email protected]) इस ई-मेल आईडी के जरिए भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

Next Story