बिज़नेस

Changes From 1st August: कल से बदलने जा रहे 5 नियम, जानिए

Changes From 1st August: कल से बदलने जा रहे 5 नियम, जानिए
x
Changes From 1st August: 1 अगस्त आने को कुछ ही घंटे बाकी है. कल से बैंको में बैंक‍िंग स‍िस्‍टम, गैस की कीमत, आईटीआर र‍िटर्न में बदलाव हो जायेगा.

Changes From 1st August: 1 अगस्त आने को कुछ ही घंटे बाकी है. कल से बैंको में बैंक‍िंग स‍िस्‍टम, गैस की कीमत, आईटीआर र‍िटर्न में बदलाव हो जायेगा.

यदि आपने अभी यानी आज 31 जुलाई तक र‍िटर्न फाइल नहीं क‍िया है तो जल्दी से कर ले. क्योकि 1 अगस्‍त से आयकरदाता की कर योग्‍य आय 5 लाख रुपये तक या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपये व‍िलंब शुल्‍क देना होगा. वहीं, यद‍ि टैक्‍सेबल आय 5 लाख से ज्‍यादा है तो उसे 5 हजार रुपये लेट फीस देनी होगी.

-वही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि भी आज यानी 31 जुलाई तक है. 1 अगस्त से किसान भाई केवाईसी नहीं कर सकेंगे.

-आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में है तो 1 अगस्‍त से चेक से भुगतान के नियम बदल जाएंगे. आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि 1 अगस्त से 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है.

-हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार 1 अगस्‍त से भी गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव की संभावना है. इस बार कंपन‍ियां घरेलू और कमर्श‍ियल दोनों तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बार एक स‍िलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये का बदलाव आ सकता है. आपको बता दें प‍िछले बार कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर सस्‍ता हुआ था, वहीं घरेलू गैस स‍िलेंडर पर 50 रुपये का इजाफा हुआ था.

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ उठाने के ल‍िए योजना में अपनी फसल का बीमा कराना होगा. इसका रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम त‍िथ‍ि 31 जुलाई है. इसके बाद क‍िसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और आप योजना से वंचित रह सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्र‍िया आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पूरी कर सकते हैं.


Next Story