बिज़नेस

Dhanteras में सिर्फ 1 रूपए में खरीदे सोना, मजाक नहीं सच्चाई है ये!

telemony
x
त्योहारी सीजन में गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल प्लेटफ्रॉम घर बैठे 1 रूपए का गोल्ड खरीदने का मौका दे रहे है.

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस बीच धनतेरस और दिवाली का त्योहार सामने आने वाले है. धनतेरस और दिवाली में ज्यादातर लोग सोना खरीदते है. इस बीच महंगाई के चलते कभी-कभी वो निराश भी हो जाते है और अपने मन का सोना नहीं ले पाते है. ऐसे लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है की आप महज 1 रूपए में सोना खरीद पाएंगे.

त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजार में पिछले दो हफ्ते से सोने की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. बल्कि ख़ुशी मनाने का समय है. इस बीच आप महज 1 रुपये से सोने की खरीददारी की शुरुआत कर सकते हैं.

ऐसे खरीदे सोना

बता दे की अब आपको बाजार जाकर सोना खरीदने की जरूरत नहीं है. बल्कि इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी गोल्ड की खरीददारी की जा रही हो. गूगल पे (GooglePay), पेटीएम (Paytm) जैसे कई वॉलेट हैं जो अपने ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए कई तरह की ऑफर दे रहा है. यहां आप डिजिटल तरीके से महज 1 रुपये में 24 कैरेट वाला शुद्ध और सर्टिफाइड सोना खरीद सकते हैं.

करना होगा ये काम

- सबसे पहले आपको पेटीएम को ओपन करना होगा.

- आपको पेटीएम गोल्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद Buy Gold का ऑप्शन चुनना होगा.

- अब आपको अमाउंट एंटर करनी होगी, जितने रुपये का गोल्ड आप खरीदना है.

- इसके लिए आपको 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा.

- अगर आप 10 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.20g मिलेगा.


Next Story