बिज़नेस

Business Idea: यह कंपनी दे रही है घर बैठे लाखों कमाने का मौका, अभी जानिए

Business Idea: यह कंपनी दे रही है घर बैठे लाखों कमाने का मौका, अभी जानिए
x
Online Business Idea in hindi : अगर आप घर बैठे लाखो रूपए कमाना चाहते है तो यह खबर पूरी पढ़े। भारत की जस्ट डायल  (JustDial) कंपनी यह मौका दे रही है। JustDial भारतीय इंटरनेट कंपनी है जो फोन, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भारत में विभिन्न सेवाएं जैसे Local Business Search, B2B, ई-कॉमर्स अन्य सर्विसेस प्रदान करती है। JustDial को भारत में 25 करोड़ लोग उपयोग करते हैं। जस्ट दायिल (Just Dial)  कंपनी ने अपना पार्टनर प्रोग्राम लांच किया। इसे कंपनी ने Jd Partner Program के नाम से लांच किया। 

अगर आप घर बैठे लाखो रूपए कमाना चाहते है तो यह खबर पूरी पढ़े। भारत की जस्ट डायल (JustDial) कंपनी यह मौका दे रही है। JustDial भारतीय इंटरनेट कंपनी है जो फोन, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भारत में विभिन्न सेवाएं जैसे Local Business Search, B2B, ई-कॉमर्स अन्य सर्विसेस प्रदान करती है। JustDial को भारत में 25 करोड़ लोग उपयोग करते हैं। जस्ट दायिल (Just Dial) कंपनी ने अपना पार्टनर प्रोग्राम लांच किया। इसे कंपनी ने Jd Partner Program के नाम से लांच किया।

क्या है Jd Partner Program

JustDial एक लोकल बिज़नेस को इंटरनेट में लिस्ट करने का काम करती है। और उसके लिए कंपनी बिज़नेस ओनर्स से मंथली चार्जेस लेती है। इस वक्त कंपनी के भारत में 25 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। अगर आप JustDial में किसी बिज़नेस,दुकान जैसे मेडिकल स्टोर,होटल, सैलून,ब्यूटी पार्लर अन्य को लिस्ट कराते है तो JustDial आपको Jd Partner Program के तहत अच्छा कमिशन देगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको दी गई लिंक https://go.justdial.com/35T3 से JustDial App डाउनलोड करना होगा। और इसमें साइन अप (Sign Up) करना होगा। इसके बाद आपको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से संपर्क करना होगा और अपनी रेफरर लिंक भेजना जो खुद का बिज़नेस करते हैं या स्व कार्यत हैं। अगर आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई साइन अप करता है तो आपको कंपनी द्वारा 20% कमिशन दिया जायेगा। अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को जस्ट डायल में लिस्ट करतें है तो अच्छा कमिशन कमा सकते हैं।

कमिशन के बारे में जानकारी

Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य एवं सूचनाओं पर आधारित है। लिहाजा रीवा रियासत इसकी पुष्टि नहीं करता हैं। इन पर अमल करने से पहले संबंधित से विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लेवें।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story