बिज़नेस

Budget 2022-23: सादे पेट्रोल और डीज़ल में 2 रुपए का एक्स्ट्रा टैक्स, चुनाव बाद महंगा होगा ईंधन

Budget 2022-23: सादे पेट्रोल और डीज़ल में 2 रुपए का एक्स्ट्रा टैक्स, चुनाव बाद महंगा होगा ईंधन
x
Budget 2022-23: सरकार ने डीज़ल और पेट्रोल में लगने वाली ड्यूटी को 2 रुपए तक बढ़ा दिया है

Budget 2022-23: देश के आम आदमी को नए बजट ने बड़ा झटका दे दिया है. सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल में लगने वालो ड्यूटी को 2 रुपए तक बढ़ा दिया है. बजट में नॉन ब्लेंडेड पेट्रोल-डीज़ल पर 2 रुपए की एक्स्ट्रा एक्साइस ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब में पड़ने वाला है।

अबतक पेट्रोल में एक्साइज ड्यूटी 27.90 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वसूली जाती रही है जो अब बढ़कर 29.90 रुपए हो गई है वहीं डीज़ल में अबतक एक्साइज ड्यूटी 21.80 रुपए होती थी जिसमे 2 रुपए का इजाफा करते हुए उसे 23.80 रुपए कर दिया गया है। कुल मिलाकर नए बजट ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है।

लेकिन जबतक देश के 5 राज्यों में चुनाव नहीं हो जाता तबतक ये नए रेट लागु नहीं होंगे सरकार ने नई टैक्स दर को 1 अक्टूबर 2022 से लागू करने का फैसला किया है। सरकार ने चुनावी राज्य जैसे पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश गोवा जैसे राज्यों में दाम अभी ना बढ़ाने का निर्णय लिया है। नए रेट लागू होने के बाद जनता को पेट्रोल और डीज़ल पहले से 2 से 3 रुपए महंगी कीमत में खरीदना पड़ेगा

नॉन ब्लेंडिंग पेट्रोल डीज़ल क्या है

बढ़ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट करती है, जिस ईंधन में किसी अन्य रसायन की मिलावट नहीं होती है उसे नॉन ब्लेंडेड कहा जाता है। ईंधन में बेन्डिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। देश में 50% पेट्रोल-डीज़ल नॉन ब्लेंडेड है

पेट्रोल डीज़ल से सरकार को मोटी कमाई

बीतें 3 साल में पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स लगाकर सरकार ने 8 लाख करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है अब टैक्स 2 रुपए एक और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सरकार की इन दोनों ईंधन से और भी ज़्यादा कमाई होगी। एक्साइज ड्यूटी को 2 रुपए तक बढ़ा देने वाला नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा



Next Story