बिज़नेस

BOB Se Personal Loan Kaise Le 2023: मात्र 5 मिनट में मिलेगा ₹500000 का लोन, फटाफट जाने A TO Z...प्रक्रिया

BOB Se Personal Loan Kaise Le 2023: मात्र 5 मिनट में मिलेगा ₹500000 का लोन, फटाफट जाने A TO Z...प्रक्रिया
x
BOB Personal Loan 2023: हर व्यक्ति को कभी न कभी पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है. जब हमें पैसो की जरूरत पड़ती है उस समय हमें लोन नहीं मिल पाता है.

BOB Personal Loan In Hindi 2023, BOB Se Personal Loan Lene Ka Tarika: हर व्यक्ति को कभी न कभी पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है. जब हमें पैसो की जरूरत पड़ती है उस समय हमें लोन नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम पर्सनल लोन की तरफ तेजी से भागते है. यदि आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आज हम आपको इस लेख में शानदार तरीका बताने जा रहे है. बताते चले की (Bank of Baroda Personal Loan In Hindi) दे रहा है. मात्र 5 मिनट में आपको 50000 तक का लोन तुरंत BOB देता है.

BOB Personal Loan, Bank of Baroda Personal Loan Features

बताते चले की आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda Personal Loan In Hindi) से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है. आज इस लेख में हम आपको ये भी बताते जा रहे है.

किसके लिए ले लोन BOB Personal Loan Online Apply

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda Personal Loan ) से लोन आप शिक्षा के लिए, नया कारोबार शुरू करने के लिए, तथा पर्सनल काम के लिए आप आसानी से इस बैंक से लोन ले सकते है.

आवश्यक दस्तावेज BOB Personal Loan Document In Hindi

-आधार कार्ड ।

-पैन कार्ड ।

-बिजली का बिल ।

-निवास प्रमाण पत्र ।

-बर्थ सर्टिफिकेट।

BOB Personal Loan के लिए ऐसे करे आवेदन BOB Personal Loan Lene Ke Liye Online Awedan Kare Ka tarika, BOB Personal Loan Online Apply Process In Hindi,
Bank of Baroda Personal Loan Eligibility

-सबसे पहले आप BOB Personal Loan Official Website पर विजिट कर ओपन करे.

-स्क्रीन पर लोन के विकल्प को क्लिक करे.

-फिर एक नया पेज ओपन होगा।

-इसके बाद पर्सनल लोन के लिए आपको विकल्प में क्लिक करना होगा.

-इसके बाद आपको आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

-इसमें आपको अपने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।

-उसके बाद आपकी वेस्टेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सत्यापन के उद्देश्य से भेजा जाएगा जिसे आप को दर्ज करके क्लिक कर देना है।

-इसके बाद आपको नीचे आई एग्री वाले विकल्प पर क्लिक कर प्रोसीड कर देना है।

-इसके बाद आपके सामने पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

-इसमें आपको अपनी बैंक शाखा का नाम, जिला, अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट आदि जैसी जानकारी फील करनी है।

-उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना परंतु सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आपको अपने द्वारा दी गई जानकारी को एक बार चेक कर लेना है इसमें किसी प्रकार की कोई गलती तो नहीं।

-आपका पर्सनल लोन के लिए आवेदन पूर्ण हो चुका है.


Next Story