बिज़नेस

HDFC ग्राहकों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर, पढ़ ले नहीं होगा सिर्फ पछतावा

HDFC ग्राहकों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर, पढ़ ले नहीं होगा सिर्फ पछतावा
x

HDFC BANK 

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा आगाह करता रहता है.

HDFC Bank launches second edition: इन दिनों तेजी से बढ़ रहे डिजिटल फ्राड ने सबको चौका कर रख दिया है. ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को बीच-बीच में फ्राड से बचने के लिए कोई न कोई उपाय देता रहता है. हाल ही में देश के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने का शानदार तरीका निकाला है. जिसे आपको जानना ही चाहिए. बैंक फ्राड से बचने के लिए जागरूकता का प्रसार अगले चार महीनों में 2,000 से ज्यादा वर्कशॉप ऑर्गेनाइज करा रा है. बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को ये जानकारी दी है.

बैंक ने ट्वीट कर बयान जारी करते हुए कहा की युवा ग्राहकों को फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में अलर्ट किया जाएगा. इसमें स्कूल और कॉलेजों के युवाओं को भी शामिल कराया जाएगा.

बैंक ने कहा इस तरह रखे अपना अकाउंट सेफ

- HDFC Bank या कोई अन्य बैंक आपकी EMI पेमेंट के लिए आपसे ओटीपी, नेटबैंकिंग/मोबाइलबैंकिंग पासवर्ड, ग्राहक आईडी, UPI पिन नहीं मांगता.

- किसी भी व्यक्ति से अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर, फोन, SMS, E-Mail पर अपनी कोई पर्सनल डिटेल शेयर न करें.

- अपना बैंक पिन (PIN), पास (Passwords), बैंक डिटेल्स किसी के साथ भूल से भी शेयर न करें.

- अपना एड्रैस, कॉन्टैक्ट नंबर या E-Mail ID बदलते समय अपने बैंक को जरूर बताएं.

- अगर आपके अकाउंट या कार्ड में कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन देखा जाता है, तो HDFC बैंक का एक प्रतिनिधि आपको फोन करेगा.

- बैंक इस (61607475) फोन नंबर से आपको संपर्क करेगा.

- हमेशा अपने रिजनल फोन 'Banking Number' अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में Save करके रखें.

- ये आपके कार्ड के खोने या चोरी होने पर आपको 'Suspicious Transaction' का अलर्ट भेजकर आपकी मदद करेगा.

- आप 61606161 या टोल फ्री नंबर– 18002586161 पर HDFC बैंक की फोन बैंकिंग से किसी भी सुविधा के लिए कान्टैक्ट कर सकते हैं.

- अपने मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप से बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं करें.

- ये किसी पब्लिक या फ्री WIFI से कनेक्टेड है, जो ओपन है और इसलिए अनसेफ हैं.

Next Story