बिज़नेस

Bank Locker Rule Change: बैंक के लॉकर का करते है इस्तेमाल, तो पढ़ ले नया नियम

Bank Locker Rule Change: बैंक के लॉकर का करते है इस्तेमाल, तो पढ़ ले नया नियम
x

bank_locker

बैंक के लॉकर का इस्तेमाल हम अपनी जरूरी चीज़ो को बचाने में करते है.

नई दिल्ली: बैंक के लॉकर का इस्तेमाल हम अपनी जरूरी चीज़ो को बचाने में करते है. हमारे घर में पड़े जरूरी सामान का चोरी होने का डर रहता है. ऐसे में लोग बैंक लॉकर को (Bank Locker) को सही जगह समझते है. वही अब बैंक के लॉकर को लेकर RBI के नए नियम ने सबको चौका कर रखा है.

नया दिशा निर्देश

रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) के नए नियम के अनुसार अगर आपने लम्बे समय से अपने लॉकर को नहीं खुलवाया है तो ये खबर आपके लिए अच्छी नहीं है.

आरबीआई (RBI) के नए नियम के अनुसार लॉकर तोड़ने और लॉकर की सामग्री के प्रति उसका निपटान करने के लिए RBI स्वतंत्र होता है. अगर यह 7 साल की अवधि के लिए निष्क्रिय रहता है और नियमित रूप से किराए का भुगतान करने पर भी लॉकर-किराएदार का पता नहीं लगाया जा सकता है.

बैंक देगा नोटिस

RBI के अनुसार वह लॉकर-किराए पर लेने वाले को एक पत्र के माध्यम से नोटिस देगा और पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर पर ईमेल और एसएमएस अलर्ट भेजेगा.


Next Story