
कटे फ़टे नोट लेने से बैंक नहीं कर सकता इनकार, जानें नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया

जब भी कभी जेब या पर्स में रखी नोट फट जाती है तो लोग उसे नुकसान मान लेते हैं और किसी किराने की दुकान में जाकर सामने वाले को चिपकाने की कोशिश करते हैं या फिर बट्टे में नोट भंजा लेते हैं। लेकिन नोट अगर फट भी जाए तो कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं है आप उसे बैंक में लेजाकर बदल सकते हैं और बैंक में बैठे लोग उसे लेने से माने नहीं कर सकते। आपके पास फ़टे हुए नोट का जितना भी हिस्सा होगा उसी हिसाब से आपको उसके बदले बैंक पैसे देदेगा।
ऐसे बदलें फटे नोट
RBI की गाइडलाइन कहती है कि कोई भी बैंक किसी भी आदमी से कटे फ़टे नोट लेने से इनकार नहीं कर सकता है, हाँ बस वो नोट नकली ना हो। आप किसी भी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं. ज़रूरी नहीं है की आप उसी बैंक में जाए जहाँ आपका खता है। किसी भी बैंक में नोट बदली जा सकती है।
बैंक चेक करता है नोट की कंडीशन
बैंक ये चेक करता है कि सामने वाले की नोट गलती से फटी है या उसने जानबूझ के फाड़ दी है। बैंक नोट की कंडीशन देख कर ये निर्णय लेगा की वो नोट को बदलेगा या नहीं। इसका मतलब ग्राहक कोई ज़बरजस्ती नहीं कर सकता। वैसे बैंक वाले नोट बदलने में तभी आनाकानी करते हैं जब नोट ही हालत बहुत ख़राब हो चुकी हो या फिर वो नोट नकली हो। जब बैंक को कोई नकली नोट देने की कोशिश करता है तो वो लोग बिना बताए उसमे लाल रंग के पेन से एक लम्बी लाइन खींच देते हैं। ताकि बहार जाकर कोई उसे किसी और को चिपकाने की कोशिश न करें।
आधे पैसे ही मिलते हैं वापस
10 से लेकर 20 रूपए के नोट के बदले बैंक आपको पूरे पैसे लौटा देता है , मगर 100 50, 2000 की फटी नोट के बदले उसका आधा पैसा ही वापस देता है। तो अगर आपका नोट फट गया है और आप उसे बाजार में चला नहीं पा रहे हैं तो सीधा बैंक जाइये और और उसे आधे दाम में बेच दीजिये।




