बिज़नेस

Avatar 2 Second Day Worldwide Collection: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया

Avatar 2 Second Day Worldwide Collection: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया
x
Avatar 2 Second Day Collection India: सिर्फ भारत की बात करें तो दो दिनों में Avatar The Way Of Water ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं

Avatar The Way of Water 2nd Day Collection: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वॉटर पूरी दुनिया के सिनेमाहॉल्स में कमाई के नए आयाम बना रही है. भारत में यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. पहले दिन अवतार का कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा मगर शनिवार को अवतार 2 की कमाई ने रफ़्तार पकड़ी।

अवतार ने दो दिन में इतने पैसे छाप दिये है कि 2022 में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों का कलेक्शन जोड़ दें तो भी इसके बराबर नहीं पहुंच पाएगा। अवतार 2 ने सिर्फ भारत में दो दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये ग्रास कलेक्शन है.

Avatar 2 Second Day Collection India:

अवतार द वे ऑफ़ वाटर ने दूसरे दिन भारत में 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और पहले दिन 41 करोड़ रुपए कमाए थे. यह नेट कलेक्शन है ग्रॉस की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपए सिर्फ भारत में कमाए हैं. दूसरे दिन फिल्म ने तमिनाडु और केरल-कर्नाटक में 22 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

हिंदी बेल्ट में फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन 30% की ग्रोथ हो गई. हिंदी बेल्ट में अवतार 2 का दूसरे दिन का कलेक्शन 21 करोड़ रुपए रहा.

Avatar 2 Second Day Collection Worldwide

देखा जाए तो पूरी दुनिया में अवतार सबसे ज़्यादा कहीं कमाई कर रही है तो वो है USA जहां से फिल्म ने पहले दिन 36 मिलियन डॉलर. और चीन ने भी 20 मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर लिया है. वहीं इंडिया अवतार की कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर है. कहा जा रहा है कि अवतार ने दो दिन में 1500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. और वीकेंड तक यह आंकड़ा 2200 करोड़ तक जा सकता है

Next Story