
अमेजन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी, मंदी की आशंका बताई जा रही वजह

मंदी की आशंकाओं के बीच अमेजन कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। अमेजन 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगा। जिससे कई टीमें प्रभावित होंगी। अमेजन स्टोर और पीपल, एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी टीम से सबसे ज्यादा कर्मचारी निकाले जाएंगे। यहां बता दें कि गत वर्ष नवंबर माह में अमेजन ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी।
मिलेगा इंश्योरेंस और सेपरेशन पेमेंट
अमेजन के इस निर्णय के बाद उसके शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। निवेशकों को लगता है कि कंपनी के इस कदम से ज्यादा मुनाफा होगा। अमेजन के सीईओ की मानें तो छंटनी से जो कर्मचारी प्रभावित हुए हैं उनको एक सेपरेशन पेमेंट, ट्रांजिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट और एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट भी दिया जा रहा है। सीईओ ने यह भी कहा कि इन कटौतियों से प्रभावित कर्मचारियों के योगदान के लिए वह बहुत आभारी हैं।
कर्मचारी ने लीक की जानकारी
गत दिनों जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपनी कुछ अनप्रॉफिटेबल यूनिट्स में काम करने वाले कर्मचारियों को कहीं और नौकरी खोजने के लिए भी कहा था। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि कंपनी के कई प्रोजेक्ट जल्द ही सस्पेंड या बंद किए जा सकते हैं। अमेजन के सीईओ एंडी के मुताबिक आमतौर पर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर प्रभावित लोगों से बात करने के बाद ही ऐसा किया जाता है। किन्तु एक साथी ने इस जानकारी को बाहरी रूप से लीक कर दिया। जिससे कंपनी द्वारा यह तय किया गया कि बेहतर होगा कि इस जानकारी को पहले साझा किया जाए।
रोबोट के इस्तेमाल को दे रही बढ़ावा
अमेजन द्वारा कई यूनिट में रोबोट के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनी में काम के दौरान डिलीवर किए जाने वाले लगभग तीन चौथाई पैकेट वर्तमान मंे किसी न किसी रोबोटिक सिस्टम से ही होकर गुजरते हैं। अमेजन रोबोटिक्स के चीफ टाई ब्राडी के मुताबिक पैकेजिंग का कार्य 100 प्रतिशत रोबोटिक सिस्टम से हो सकता है जिसमें पांच वर्ष का समय लग सकता है।




