
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक गुटखा कंपनियों के ऐड करने वाले एक्टर्स, नाम जानकर उड़ जायेंगे होश!

Actors who Endorse pan masala: विमल पान मसला कंपनी में इलाइची का ऐड करने पर अक्षय कुमार भयंकर ट्रोल हुए हैं, विमल के 'बोलो जुबां केसरी' वाले ऐड में पहले सिर्फ अजय देवगन ही दिखाई देते थे बाद में विमल ने शाहरुख़ खान और उनके बाद अक्षय कुमार से भी ऐड करवा दिया। खैर अजय और शाहरुख़ से ज़्यादा ट्रोल अक्षय कुमार हुए हैं. क्योंकि वह खुद को एक साफ़-सुथरा बिना नशा करने वाले इंसान के रूप में दिखाते हैं और पहले उन्होंने ऐसी कंपनियों के ऐड्स न करने की भी बात कही थी. अलबत्ता अक्षय कुमार जब बुरी तरह ट्रोल हुए तो उन्होंने फैंस से माफ़ी मांगते हुए ऐड से मिले पैसों को दान में देने की कसम खा ली, वहीं अजय देवगन ने कहा मैंने पान मसाला का ऐड नहीं इलाइची का ऐड किया है और यह इतना ही बुरा है तो फिर इसे बैन क्यों नहीं कर देते।
Old Pan Masala Add's: वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के एक्टर्स पान मसाले या इलाइची का ऐड करते नज़र आ रहे हैं. बल्कि ऐसे टीवी ऐड्स दशकों से चलन में हैं. विंटेज क्लासिस बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर हॉलीवुड के नामचीन एक्टर्स ने टीवी में गुटखा बेचा है. तो चलिए जानते हैं किस-किस एक्टर ने देश की जनता को पान मसाला खाने के लिए प्रोत्साहित किया है. (Actors who sells pan masala)
बारातियों का स्वागत तो पान पराग से होगा
Old Pan Parag Advertisement: शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) और अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने साल 1982 में बॉलीवुड के क्लासिक और दिग्गज एक्टर्स ने पान पराग जैसी गुटखा बेचने वाली कंपनी का ऐड किया था. जिसमे शम्मी कपूर, अशोक कुमार से कहते हैं, 'वो सब तो ठीक है लेकिन बारातियों का स्वागत पान पराग से होगा'
साल 2015 में पान पराग ने 'धूम मचा ले रंग जमा दे' वाली टैग लाइन में एक्टर अमन वर्मा के साथ ऐड किया था
स्वाद राजीगंधा का सबसे निराला
साल 1980 में एक्टर अविनाश वाधवान और एक्ट्रेस शिखा स्वरुप में रजनीगंधा का ऐड किया था, जिसमे टैगलाइन थी 'स्वाद रजनीगंधा का सबसे निराला' इसके बाद 1990 में यूथ को आकर्षित करने के लिए रजनीगंधा ने 'स्वाद जरा हटके' टैग लाइन के साथ दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट किया
साल 2006 में सिंगर तोशी सबरी (Toshi Sabri) ने रजनीगंधा का ऐड किया था
पान बहार ने तो जेम्स बांड से गुटखा बिकवा दिया था
साल 2018 में पान बाहर पान मसाला कंपनी ने हॉलीवुड के बड़े एक्टर पियर्स ब्रोसनन (Pierce Brosnan) से 'पान बहार पहचान कामियाबी की' वाली टैगलाइन बुलवाकर गुटखा बिकवा दिया था, बाद में जब विवाद हुआ तो एक्टर ने कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा कर अपना ऐड बंद करवा दीया था. Pierce Brosnan को आप जेम्स बांड के नाम से जानते होंगे
बॉलीवुड के बड़े एक्टर फ़िरोज़ खान और उनके बाद फिरोज के बेटे फरदीन खान ने भी पान बहार का ऐड किया था
पान बहार की तरफ से फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ और साऊथ सुपर स्टार महेश बबऊ और सैफ अली खान से भी गुटखा बिकवा दिया था
पान बहार ने गुटखा बेचने के लिए इंडियन आर्मी तक को नहीं छोड़ा था, और इसपर किसी ने विरोध भी नहीं किया था, पान मसाला बेचने के लिए कंपनी ने भारत की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था
शाहरुख़ विमल के पहले पान विलास बेचते थे
Shahrukh Khan Pan Vilas Add: शाहरुख़ खान अभी अजय देवगन के साथ विमल बेचते हैं लेकिन इससे पहले वो लोगों को पान विलास बेचते थे
मनोज बाजपेई भी पान विलास के ऐड में आकर 'शौख बड़ी चीज़ है' कहते थे और लोगों को गुटखा खाने की सलाह देते थे
अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद बेचा
Kamla Pasand Amitabh Bachchan And Ranveer Singh: साल 2022 में ही बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर कहे जाने वाले शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी कमला पसंद का ऐड किया, जब लोगों ने ट्रोल किया तो बोले पैसों के लिए करना पड़ता है और बाद में कुछ सोच के कमला पसंद से कहकर अपना ऐड हटवा दिया, रणवीर सिंह ने भी कमला पसंद का ऐड अमिताभ बच्चन के साथ किया
कमला पसंद में हॉरर फिल्म 1920 के एक्टर रजनीश दुग्गल ने भी लोगों को गुटखा खिलाने के लिए प्रेरित किया
राज श्री के ब्रांड अम्बेसेडर सलमान खान हैं
Salman Khan Selling Rajshree: जब अजय देवगन और शाहरुख़ खान विमल बेचने लगे तो सलमान खान ने राजश्री बेचना शुरू कर दिया, वो भी नाच-नाच के गए रहे है' ये टशन का जश्न है' लोगों को राजश्री इलाइची खाने के लिए कहते हैं. सच तो ये है कि राजश्री की इलाइची कहीं बाजार में दिखती नहीं है. सिर्फ गुटखा का पैकेट दीखता है
विमल बोलो जुबा केसरी
Vimal Akshay Kumar Ad: विमल के ऐड में कौन-कौन आता है ये बताने की जरूरत नहीं है. अजय देवगन के बाद शाहरुख़ खान और फिर खिलाडी अक्षय कुमार। हालांकि अब अक्षय कुमार ने माफ़ी मांगी है. लोगों ने उनके पुराने वीडियो निकालकर अक्की को भयंकर ट्रोल किया है.
बॉलीवुड की हसीनाओं नने भी खूब इलाइची बेचीं हैं
प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra)जो अब हॉलीवुड की एक्ट्रेस बन गई हैं वो भी कभी रजनीगंधा की पर्ल्स इलाइची बेचती थीं
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी रजनी गंधा की इलाइची बेची है
पोर्न स्टार रह चुकी एक्ट्रेस सन्नी लिओन (Sunny Leone) ने भी महक केसर शिलाजीत पान मसाले का ऐड किया था
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी रंगबाज़ पान मसाला का ऐड करती हैं, जो रजनीगंधा का चीप कॉपी दीखता है
मुन्नी बदनाम हुई वालीं एक्ट्रेस मलाइका अरोरा कभी चैनी खैनी खिलाकर चैन से मजा लेने के लिए कहती थीं
नोट- सुनो दोस्त हमारा ये आर्टिकल सिर्फ जानकरी देने के लिए हम कोई फ्री में गुटखा या इलाइची कंपनियों के ब्रांड प्रमोट नहीं कर रहे हैं. खाने मत लग जाना अपन अक्षय कुमार जैसे माफ़ी नहीं मांगते




