बिज़नेस

Aadhaar Card Ration Card Link: फ्री में राशन लेने के लिए ऐसे करे आधार कार्ड में राशन कार्ड को लिंक, ये है प्रोसेस

Aadhaar Card Ration Card Link: फ्री में राशन लेने के लिए ऐसे करे आधार कार्ड में राशन कार्ड को लिंक, ये है प्रोसेस
x
Aadhaar Card Ration Card Link: फ्री में राशन लेने के लिए ऐसे करे आधार कार्ड में राशन कार्ड को लिंक, ये है प्रोसेस! To get ration for free, this is how to link ration card in Aadhar card, this is the process

Aadhaar Card Ration Card Link: केंद्र सरकार के द्वारा हर राज्यों के गरीब परिवार को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. एक आकड़ा अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोग Free Ration का फायदा उठा रहे है. हाल ही में केंद्र सरकार ने राशन को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है की योजना के लाभ लोगों को सितंबर 2022 तक मुफ्त राशन मुहैया कराया जाएगा. अगर आपको भी इस योजना का लाभ उठाना है तो आपके राशन कार्ड में आधार कार्ड जरूर लिंक होना चाहिए.

Aadhaar Card Ration Card Link

बता दे की केंद्र सरकार अब राज्यों के द्वारा बांटी जा रही फ्री राशन को ख़त्म कर एक योजना बना रही है. जिसके चलते सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) पर तेजी से काम किया जा रहा है. अगर राशन कार्ड से आधार लिंक हो गया तो आप कही से भी इस स्कीम का फायदा था सकते है. चलिए जानते है इस स्कीम का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.

Aadhaar Card Ration Card Link

राशन कार्ड को आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके से आधार कार्ड में लिंक कर सकते है. राशन को आधार से लिंक करने के लिए कुछ कागजात की जरूरत पड़ेगी. जैसे-

-राशन कार्ड की कॉपी (Ration Card Copy)

-आधार की कॉपी (Aadhaar Card Copy)

-अपना पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) जमा करना होगा

-इसके बाद केंद्र पर आपके बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन (Biometric Data Verification) करने के बाद आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

ऑनलाइन लिंक करने का ये है तरीका

-सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.

-'Start Now' ऑप्शन पर क्लिक करें.

-आगे आपना राज्य, जिला के ऑप्शन को फिल करें.

-'Ration Card Benefit' ऑप्शन को फिल करें.

-फिर आगे आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सब फिल करें.

-इसके बाद आधार कार्ड के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.

-इसके फिल करते ही आपका आधार राशन लिंक का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा.

Next Story