बिज़नेस

Aadhaar Card Online Download: खो गया है आधार कार्ड तो ऐसे करे फिर से डाउनलोड, जानिए!

UIDAI gave a big update related to Aadhar Card, this big change is going to happen!
x
Aadhaar Card Online Download: आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) बेहद ही उपयोगी दस्तावेज है. इनके बिना आपका कोई सरकारी काम नहीं होता है.

Aadhaar Card Online Download: आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) बेहद ही उपयोगी दस्तावेज है. इनके बिना आपका कोई सरकारी काम नहीं होता है. बता दे की UIDAI के तरफ से जारी आधार कार्ड का 12-डिजिट वाला नंबर बेहद ही इम्पोर्टनेट होता है. यदि आपका आधार कार्ड का प्रिंट खो जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यदि आपको अपना आधार कार्ड नंबर या नाम से आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

नाम की मदद से भी आप अपना आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर से आधार नंबर निकल सकते हैं.

आपको चाहिए ये चीजें-

-पूरा नाम

-आधार कार्ड पर रेजिस्टरड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) या ईमेल आईडी (Email ID).

इस तरह करें ई-आधार कार्ड डाउनलोड (E-Aadhaar Card Download)

-सबसे पहले आप UIDAI के ऑफिशियल लिंक https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid पर जाएं.

-इसके बाद आपना पूरा नाम दर्ज करें.

-इसके बाद मोबाइल नंबर डालें.

-इसके बाद Email ID दर्ज करें.

-इसके बाद Capcha और Send OTP पर क्लिक करें.

-इसके बाद OTP fill करें.

-इसके बाद लॉगइन करें.

-इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड नंबर भेज दिया जाएगा.

-इसके बाद आपना 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें.

-इसके बाद Download e-Aadhaar पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपको एक SMS आएगा.

-फिर Capcha और Send OTP पर क्लिक करें.

-इसके बाद Verify & Download ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद E-Aadhaar Download हो जाएगा.

Next Story