बिज़नेस

Aadhaar Card OTP: अगर आपके Registered नंबर पर नहीं आ रहा OTP? तो समझ ले हो रहा गलत इस्तेमाल, जानिए कैसे?

UIDAI Aadhaar
x
आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा है.

OTP Aadhaar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा है. आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं होता है. आधार कार्ड को अहम Documents के रूप में माना जाता है. सरकारी काम हो या प्राइवेट आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता है. अगर आपके फोन पर आधार से सम्बंधित नंबर में ओटीपी (OTP) नहीं आ रहा है तो समझ लें कि आपका आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल शुरू हो गया है.

ये है चेक करने का तरीका

-आपको यह पता करने के लिए कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा. इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-इसके बाद आप Aadhaar Services को चुनें.

-फिर आप आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को चुनें.

-इसके बाद आप अपना आधार नंबर और Security कोड डालें.

-इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से Generate Menu चुनना होगा.

-इसके बाद आपको OTP डालना होगा.

-इसके बाद आप अपना Aadhaar Authentication History देख सकते हैं.

-अब इस हिस्ट्री की मदद से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां और कब-कब यूज हुआ था.Aadhaar Card OTP:

- आधार का गलत इस्तेमाल होने पर आप UIDAI की इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Next Story