
अगर आपके पास है ये वाला आधार कार्ड तो UIDAI ने उसे अमान्य कर दिया है

Aadhaar Card Issues: UIDAI ने यह साफ़ कह दिया है कि बाजार में बना हुआ स्मार्ट PVC कार्ड मान्य नहीं होगा। देश में कई लोगों ने कैफे सेण्टर से निकलने वाले PVC कार्ड में आधार कार्ड बनवाया हुआ है लेकीन UIDAI ने उसे अमान्य घोषित कर दिया है। UIDAI का कहना है कि PVC उसकी की वेसाइट से बना हुआ होना चाहिए जिसके लिए 50 रुपए की फीस देनी पड़ती है।
इसका मतलब है कि अगर आपने भी बाजार से आधार कार्ड PVC कार्ड में बनवाया है तो वो अनवेलिड कहलायेगा। इसका मतलब ये होगा के आपके पास आधार कार्ड है ही नहीं। दरअसल आधार कार्ड की सर्विस देनी वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन एथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार से बने PVC कार्ड मान्य नहीं है।
ऐसे कैसे मान्य नहीं है भाई
UIDAI ने बताया कि बाजार में बने PVC वाले आधार कार्ड में कई मिस्टेक होती हैं, जिसके सुरक्षा का कोई फीचर नहीं होता है। अगर आपको PVC वाला आधार कार्ड चाहिए ही है तो आप UIDAI की वेबसाइट से आर्डर कीजिये। सिर्फ 50 रुपए में काम हो जाएगा और घर में डिलेवर हो जाएगा।
तो क्या करें बाजार से बने आधार कार्ड का
अब UIDAI ने ही बाजार में बने PVC आधार कार्ड को अमान्य कह दिया है तो क्या किया जा सकता है। उसे घर के एक कोने में रख दीजिये और भूल जाइये, और UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपनी आधार की जानकारी दीजिये और 50 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट कर के नया PVC कार्ड आर्डर कर दीजिये।




