बिज़नेस

Aadhaar Card: आपके आधार का कोई कर रहा गलत इस्तेमाल?

Aadhaar Card: आपके आधार का कोई कर रहा गलत इस्तेमाल?
x
Aadhaar Card: आधार कार्ड हमारे लिए जरूरी दस्तावेज है. सरकारी काम हो या प्राइवेट काम सभी में आज आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. चलिए जानते की आपके Aadhaar Card का कहा और कैसे गलत इस्तेमाल हो रहा है.

Aadhaar Card: आधार कार्ड हमारे लिए जरूरी दस्तावेज है. सरकारी काम हो या प्राइवेट काम सभी में आज आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. चलिए जानते की आपके Aadhaar Card का कहा और कैसे गलत इस्तेमाल हो रहा है. UIDAI आपको ये सुविधा दे रहा है. आप घर बैठे ऑनलाइन यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आप इस बारे में पता लगा सकते हैं.

ये है पता करने की प्रोसेस

1. इसके लिए आप सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं.

2. वहां होम पेज पर 'आधार सर्विसेज' के नीचे की ओर 'आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री'को खोलें.

3. जिसके बाद आपसे आपके आधार की आधार संख्या और सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा.

4. इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा.

5. ओटीपी भरने के बाद यूजर को ऑथेटिंकेशन टाइप और डेट रेंज के साथ मांगे गए डिटेल्स देने होंगे.

6. इसे वेरिफाई करेंगे, तो सामने एक सूची आ जाएगी, जिसमें बीते छह महीनों की आधार कार्ड की हिस्ट्री सामने आ जाएगी.

7. इससे साफ हो जाएगा कि आपका आधार कब-कब और कहां-कहां इस्तेमाल किया गया था.

अगर आपकी आधार हिस्ट्री में कोई गड़बड़ी मिले तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1964 पर कॉल कर या [email protected] पर मेल लिखकर आप अपनी समस्या सामने रख सकते हैं. इसके अलावा uidai.gov.in/file-complaint पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story