बिज़नेस

आपकी जेब पर भी पड़ रहा है जानलेवा कोरोना वायरस का असर! जानें क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
आपकी जेब पर भी पड़ रहा है जानलेवा कोरोना वायरस का असर! जानें क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
x
जानलेवा कोरोना वायरस से देश-दुनिया में दहशत मची है और इसका असर बाजार पर भी पड़ा है. शेयर बाजार लगातार गिर रहा है, लेकिन इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ रहा है

कोरोना से बचाने के लिए लोग मास्क खरीद रहे हैं. मास्क 3 गुना महंगा हो गया है. 150 रुपये वाला मास्क 700 रुपये में मिल रहा है.

नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस से देश-दुनिया में दहशत मची है और इसका असर बाजार पर भी पड़ा है. शेयर बाजार लगातार गिर रहा है, लेकिन इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ रहा है. कौन सी चीजें कोरोना वायरस की वजह से महंगी और सस्ती हुई हैं. आइए जानते हैं. The life-threatening corona virus is affecting your pocket too! Learn what became cheap and what is expensive

क्या महंगा हुआ?

  • इस साल के शुरुआती तीन महीनों में सोना प्रति 10 ग्राम 4630 रुपये महंगा हो चुका है.
  • कोरोना से बचाने के लिए लोग मास्क खरीद रहे हैं. मास्क 3 गुना महंगा हो गया है. यानी 150 रुपये वाला मास्क
  • 700 रुपये में मिल रहा है.
  • 70 रुपये का सेनिटाइजर सवा दो सौ रुपये का मिलने लगा है.
  • 9-10 हजार रुपये वाला श्यओमी कंपनी का मोबाइल 10 से 11 हजार रुपये का हो गया है.
  • एयरकंडीशनर 5% महंगा
  • फ्रिज 6% महंगा
  • माइक्रवेव 4% महंगा
  • वॉशिंग मशीन 5% महंगा हो चुका है.

क्या सस्ता हुआ?

  • इस साल पेट्रोल अब तक 5 रुपये सस्ता हो गया है.
  • डीजल भी 68 रुपये से 63 रुपये पर आ गया है.
  • 24 घंटे के भीतर बुकिंग कराने पर फ्लाइट पहले के मुकाबले 30% सस्ती हो गई है, क्योंकि लोग लगातार टिकट कैंसिल करा रहे हैं.
  • 200 रुपये वाला चिकन 100 रुपये से भी कम में मिल रहा है.
  • ईरान से लेकर चीन तक चायपत्ती आयात नहीं हो रहा. नतीजा चायपत्ती 40% तक सस्ती हो गई है.
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story