
19 साल की लड़की ने OnlyFans से 6 घंटे में कमाए 8 करोड़ रुपए! ओनली फैंस से पैसे कमाने का तरीका भी बताया

19 year old girl earned 8 crore rupees in 6 hours from Instagram: एक लड़की की सोशल मिडिया में खूब चर्चा हो रही है. जिसने 19 साल की उम्र में Instagram चलाकर 6 घंटे में 8 करोड़ रुपए कमाए हैं. उसने इंस्टाग्राम से इतने कम वक़्त में इतने सारे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी बताया है.
19 साल की जिस लड़की ने 6 घंटे में 8 करोड़ रुपए कमाने का दावा किया है वह पेशे से एक सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर रैपर और मॉडल है. इस लड़की का आम डैनिएल ब्रॉगली (Daniel Broglie) है. डैनिएल ने बताया कि उसने करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली है. वो भी सिर्फ Instagram यूज करते हुए.
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
19 साल की डैनिएल ने बताया कि 2021 में उसने सिर्फ 6 घंटे के अंदर 8 करोड़ रुपए की कमाई की थी. और वह अभी भी बहुत सारा पैसा कमाती है. डैनिएल के Instagram फ़ॉलोर्स की संख्या 16.2 मिलियन है.
डैनिएल USA की रहने वाली है. जिसके लिए करोड़ों लोग दीवाने हैं. डैनिएल की एक साधारण पोस्ट में ही लाखों रिएक्शन आ जाते हैं. वह इंस्टाग्राम में फोटोज और अपने वीडियोस अपलोड करने का अलावा ऐसा काम करती है जिसके बदले लोग उसे ढेर सारा पैसा देते हैं.
Daniel Broglie की असली कमाई OnlyFans से होती है. जहां वह अपने ऐसे लाइव सेशन करती है जिसे देखने के लिए लोग पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं. और उसे ऐसी हालत में देखने के लिए सीधा अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं. इतना ही नहीं Daniel Broglie प्राइवेट सेशन भी लेती है और लोगों से वीडियो कॉल में चैट करती है जिसके बदले उसे देखने वाले पैसे देते हैं. कुछ लोग उसे देखने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लेते हैं. Onlyfans के एक प्रवक्ता ने भी बताया था कि डैनिएल ने 2021 में 8 करोड़ रुपए 6 घंटे में कमा लिए थे.




