बॉलीवुड

Zwigato Trailer Review: ज़्विगाटो का ट्रेलर देखने के बाद कपिल शर्मा को नापसंद करने वाले भी तारीफ करेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
2 March 2023 4:00 PM IST
Updated: 2023-03-02 10:30:44
Zwigato Trailer Review: ज़्विगाटो का ट्रेलर देखने के बाद कपिल शर्मा को नापसंद करने वाले भी तारीफ करेंगे
x
Zwigato Trailer Review: कपिल शर्मा स्टारर और नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म Zwigato एक फ़ूड डिलेवरी बॉय की जिंदगी पर बेस्ड है

Zwigato Release Date: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की नई फिल्म Zwigato का ट्रेलर सामने आ गया है. एक कॉमन मैन जो अपना परिवार पालने के लिए फ़ूड डिलेवरी एजेंट का काम करता है उसकी लाइफ में कितना स्ट्रगल होता है Zwigato ऐसे ही लाखों लोगों की रोज की जिंगदी पर आधारित फिल्म है.

Zwigato का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है, यह फिल्म उन लोगों को भी अच्छी समझ में आ रही है जिन्हे कपिल शर्मा और उनकी कॉमेडी अच्छी नहीं लगती। लोगों का कहना है कि फिरंगी जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद Kapil Sharma ने एक अच्छी कहानी वाली फिल्म को चुना है

Zwigato Trailer Review:

Zwigato फिल्म की कहानी एक मानस नाम के आदमी पर आधारित है जो एक फ़ूड डिलेवरी एजेंट है. लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद उसे मजबूरन यह काम करना पड़ता है. वो मजबूरी के इस काम को भी ईमानदारी से करता है. ग्राहकों की डांट खाता है, उनके बुरे रिव्यू और मिसबिहेव को झेलता है. और अच्छी रेटिंग के लिए ग्राहकों से रिक्वेस्ट भी करता है. उसका मानना है कि लोगों तक उनका खाना पहुँचाना पुण्य का काम है. मगर उसकी जिंदगी में फ्रस्ट्रेशन भी होता है. वो तब और परेशान हो जाता है जब उसे 5 स्टार रेटिंग नहीं मिलती और उसकी मेहनत के बदले उसे मुआवजा नहीं मिलता।

ओवरआल इस फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद ये तो पता चलता है कि कपिल शर्मा एक अव्वल दर्जे के आर्टिस्ट हैं. वो बिलकुल एक कॉमन मैन जैसे नज़र आ रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन भी किसी मजबूर डिलेवरी एजेंट के जैसे हैं जो दिन-रात 10-10 रुपए के लिए पूरे शहर के चक्कर लगाकर हम-आप तक फ़ूड डिलेवर करता है. कुलमिलाकर Zwigato फ़ूड डिलवेरी बॉयज के असली हालातों और उनकी लाइफ में चल रही परेशानियों को बयां करता है.


इस फिल्म में कपिल हैं तो कॉमेडी भी है, मगर वो कॉमेडी हंसी से ज़्यादा चेहरे में मुस्कुराहट देती है और मन में एक अपमापन का भाव जगाती है. फिल्म के डायलॉग्स आपको खुश करते हैं और सामने वाले की तकलीफ समझने का पूरा मौका देते हैं.

Zwigato Release Date: ये फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हो सकता है कि यह फिल्म 50-60 करोड़ रुपए तक का ही कलेक्शन कर पाए मगर इतना तो पक्का है कि इस फिल्म की जमकर तारीफ होने वाली है

Next Story