बॉलीवुड

Rajamouli की SSMB 29, Mahabharat और RRR 2 को लेकर, K Vijayendra Prasad ने जो कहा, वो सुनकर आप खुश हो जाएंगे

Rajamouli की SSMB 29, Mahabharat और RRR 2 को लेकर, K Vijayendra Prasad ने जो कहा, वो सुनकर आप खुश हो जाएंगे
x
K Vijayendra Prasad About Rajamouli's Mahabharat: बाहुबली और RRR के निर्देशक एसएस राजामौली के पिता के विजयेंद्र प्रसाद ने 10 पार्ट की महाभारत फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है

K Vijayendra Prasad Mahabharat Rajamouli: भारत के सबसे शानदार फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली महाभारत पर फिल्म बनाने वाले हैं. SS Rajamouli ने RRR की सफलता और महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म SSMB29 की अनाउंसमेंट के दौरान ही 10 पार्ट्स की महाभारत (Rajamouli 10 Part Mahabharat Movie) की घोषणा कर दी थी. अब इस फिल्म को लेकर राजामौली के पिता और लेखक के विजयेंद्र प्रसाद (K Vijayendra Prasad On Mahabharat Film) को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने राजामौली के अगले प्रोजेक्ट को लेकर जो कहा है वो फैंस को खुश कर देगा

Bahubali और RRR जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वाले राइटर के विजयेंद्र प्रसाद ही महाभारत फिल्म लिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि एसएस राजामौली चाहते हैं कि वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत फिल्म' की शूटिंग SSMB29 का शूट पूरा होने के साथ ही शुरू कर दें

राजामौली और महेश बाबू की SSMB29

K Vijayendra Prasad On SSMB29:गौरतलब है कि भारत सहित पूरी दुनिया को Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 का इंतजार है. RRR की सफलता के बाद Hollywood के दिग्गज फिल्म निर्देशक भी राजामौली के फैन हो गए हैं. लोगों में इस फिल्म को लेकर पहले से बेसब्री थी कि K.Vijayendra Prasad ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया

उन्होंने कहा राजामौली और महेश बाबू की फिल्म RRR से दोगुनी बड़ी होगी, SSMB29 से राजामौली पूरी दुनिया में फिर से जानें जाएंगे। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम तीन महीने पहले से शुरू हो गया है. जिन एक्टर्स को फिल्म में लिया है वो जल्द वर्कशॉप में आएंगे।

SSMB29 के बाद RRR 2

K Vijayendra Prasad On RRR 2:विजयेंद्र प्रसाद ने अपने इंटरव्यू में कहा, SSMB के बाद RRR 2 की शूटिंग होगी, लेकिन इस बार इसका निर्देशन राजामौली नहीं करेंगे, बल्कि ये फिल्म उनके सुपरविजन में बनेगी

10 पार्ट की महाभारत बनाएंगे राजामौली

K Vijayendra Prasad On Mahabharat Film:उन्होंने कहा SSMB 29 के तुरंत बाद राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में जुट जाएंगे। उन्होंने पूरी तरीके से 10 पार्ट में महाभारत फिल्म बनाने की ठान ली है. मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं.

Next Story