बॉलीवुड

Brahmastra DEV को लेकर अयान मुखर्जी ने जो कहा वो सुनकर आप झूम उठेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
3 March 2023 8:00 PM IST
Updated: 2023-03-03 14:31:18
Brahmastra DEV को लेकर अयान मुखर्जी ने जो कहा वो सुनकर आप झूम उठेंगे
x
Brahmastra DEV Release Date: डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा- Brahmastra Shiva से 100% बेहतर होगी Brahmastra 2

Brahmastra 2 Release Date: साल 2022 में रिलीज हुई Brahmastra Shiva को काफी तारीफ मिली, बॉक्स ऑफिस में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। अब फैंस जल्द से जल्द Brahmastra 2 यानी Brahmastra Dev को देखना चाहते हैं. ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर अब फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने ब्रह्मास्त्र देव को लेकर ऐसी बात कही है जो सुनकर फैंस ख़ुशी से पागल हो जाएंगे

गौरतलब है कि अयान मुखर्जी को Brahmastra 1 बनाने में 10 साल का समय लग गया था. ऐसे में फैंस को भी यह चिंता सता रही थी कि कहीं दूसरा पार्ट बनाने में भी अयान कहीं 10 साल ना लेलें। अयान ने कहा है कि अगर ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 बनाने में भी मैं 10 साल लगा दूंगा तो कोई मेरी फिल्म देखने नहीं आएगा।

ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर अयान मुखर्जी ने क्या कहा

अयान ने कहा- मैं जल्द से जल्द Brahmastra 2 का काम शुरू करना चाहता हूं, और दर्शकों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं की Brahmastra DEV पहले पार्ट Brahmastra Shiva से 100% बेहतर होगी। मैं यही कोशिश में हूं की फिल्म का काम जल्द से जल्द शुरू कर दूं क्योंकि अगर मैंने इसे बनाने में 10 साल ले लिए तो फिर मेरी फिल्म को कोई देखने के लिए नहीं आएगा।

Brahmastra 2 Release Date:

Brahmastra Dev कब रिलीज होगी इसके बारे में भी अयान मुखर्जी ने खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि यह एक ट्राइलॉजी फिल्म है। हमें इसके दूसरे और तीसरे पार्ट पर जल्द से जल्द काम करना है. हमारी यही कोशिश है कि Brahmastra 2 को 2025 तक रिलीज कर दिया जाए. और इसके दो साल बाद हम ब्रह्मास्त्र का तीसरा पार्ट रिलीज करेंगे।


Next Story