बॉलीवुड

कौन है मोइद्दीन भाई? लाल सलाम फिल्म में रजनीकांत Moideen Bhai का रोल कर रहे

कौन है मोइद्दीन भाई? लाल सलाम फिल्म में रजनीकांत Moideen Bhai का रोल कर रहे
x
रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) में वह मोइद्दीन भाई का रोल कर रहे हैं

कौन है मोइद्दीन भाई/ Who Was Moideen Bhai: सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) का पोस्टर जारी हो गया है. इस फिल्म में रजनीकांत मोइद्दीन भाई (Rajinikanth As Moideen Bhai) के लुक में नज़र आ रहे हैं. इसी फिल्म से रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या डायरेक्शन में अपनी वापसी कर रही हैं.

8 मई को LYCA प्रोडक्शन और ऐश्वर्या ने लाल सलाम का पोस्टर जारी किया है. इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है जिसमे वह मोइद्दीन भाई का रोल कर रहे हैं. पोस्टर में थलाइवा बड़ी दाढ़ी, लॉन्ग कोट, सिर पर लाल टोपी और चश्मे में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगले सोमवार से मुंबई में शुरू होने वाली है.

कौन है मोइद्दीन भाई

Who Is Moideen Bhai: दरअसल मोइद्दीन एक काल्पनिक चरित्र है जिसका देश से या देश के इतिहास से कोई लेना देना नहीं है. यह एक फिक्शनल कैरेक्टर है. क्योंकी लाल सलाम फिल्म में रजनीकांत मोइद्दीन नामक मुस्लिम लीडर का रोल कर रहे हैं इसी लिए Moideen Bhai का नाम ट्रेंड कर रहा है.

लाल सलाम फिल्म

Lal Salaam Film Details: इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या निर्देशित कर रही हैं. बता दें की इसी टाइटल पर 2002 में भी फिल्म बनी थी जिसमे राजपाल यादव, विजय राज़, नंदिता दास और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स थे. लेकिन Lal Salaam 2023 इससे अलग है. फ़िलहाल इस फिल्म की कम्प्लीट कास्ट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म में म्यूजिक देने का काम AR. Rahman कर रहे हैं. फिल्म LYCA Productions के बैनर तले Subashkaran प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Next Story