बॉलीवुड

बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय को जब बॉडीशेम होने से लेकर पर्पल लिपस्टिक लगाने के लिए ट्रोल किया गया

Monika Tripathi | रीवा रियासत
23 Dec 2021 11:00 PM IST
Updated: 2021-12-23 17:30:11
बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय को जब बॉडीशेम होने से लेकर पर्पल लिपस्टिक लगाने के लिए ट्रोल किया गया
x
ऐश्वर्या राय बच्चन आजकल चर्चा में बनी हुई है। उनसे ED ने 2016 पनामा टैक्स लीक केस में हाल में ही पूछताछ की गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आजकल चर्चा में बनी हुई है। उनसे ED ने 2016 पनामा टैक्स लीक केस में हाल में ही पूछताछ की गई। दिल्ली में ED के सामने पेश हुई। इस अभिनेत्री की 6 घंटे की लंबी पूछताछ चली। पूछताछ के बाद अभिनेत्री सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।

ऐश्वर्या ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ,इससे पहले भी ऐश्वर्या कई बार कुछ अलग अलग कारणों से सुर्खियों में बनी रही। हमेशा प्राइवेट रहने वाली बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कुछ ना करके भी ट्रोलर के निशाने पर होती है। कभी ऐश्वर्या की बेटी को लिप किस करने पर लोग तमाशा बना देते हैं, तो कभी पर्पल लिपिस्टिक लगाने पर लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर घेर लेते है। भला ये भी कोई ट्रोलिंग का मुद्दा होता है। खैर अपनी इस रिपोर्ट के द्वारा चलिए हम जानते हैं कि उन मौकों के बारे में जब एक्ट्रेस को लेकर विवाद हुआ था।

ऐश्वर्या राय को अक्सर पब्लिकली या एयरपोर्ट पर अपनी बेटी का हाथ थामे आप देख सकता है। ट्रोल्स के पास इतना खाली समय हैं कि वो ऐश्वर्या राय को हमेशा बेटी के हाथ पकड़ने के लिए भी ट्रोल करते है। ऐश्वर्या राय की आराध्या को फ्री न छोड़ने पर क्रिटिसाइज की जाती है।

ऐश्वर्या की तस्वीर पर मचा था बवाल (There was a ruckus on Aishwarya's picture)

एक्ट्रेस की एक तस्वीर पर बवाल मच गया था। जहां वे अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya) को लिप्स पर किस करती हुई दिखाई दी। मां बेटी के प्यार को जताती फोटो पोस्ट होते ही वायरल कर गई। वहीं कई लोगों ने मां बेटी के प्यार को देखकर तारीफो के पुल बांधने लगे। तो कई हेटर्स को एक्ट्रेस की खिंचाई करने मौका मिल गया । उन्होंने ऐश्वर्या राय को अपनी ही बेटी के होठों पर किस करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ऐश्वर्या को होना पड़ा बॉडी शेम का शिकार (Aishwarya had to be a victim of body shame)

किसको अंदाजा होगा की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को कभी बॉडी शेम का शिकार होना पड़ेगा, लेकिन ऐश्वर्या के साथ ऐसा घटित हुआ है। ऐश की पोस्ट प्रेग्नेसी के चलते वेट बढ़ने की वजह से बॉडी शेम जैसे अनुभव से गुजरना पड़ा था। आराध्या को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या का वेट अचानक से बढ़ गया था ऐश्वर्या ने अपने बढ़े हुए वजन के साथ कॉन्स में शिरकत की थी ।

वर्ल्ड के बड़े प्लेटफार्म पर ऐश्वर्या जैसे दिग्गज अभिनेत्री ने पोस्ट प्रेगनेंसी वेट गेन दिखाने में बिल्कुल हिचकिचाहट नहीं की थी। लेकिन ट्रोलर्स को भला कैसे समझाया जाए। उन्होंने ऐश्वर्या के फिगर को लेकर ही तंज कसना शुरू कर दिया।

Next Story