बॉलीवुड

What Makes A Film Hit Or Flop: फिल्म हिट हुई या फ्लॉप कैसे तय होता है? आओ पूरा गणित समझाएं

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 Jun 2023 4:00 PM IST
Updated: 2023-06-06 10:32:50
What Makes A Film Hit Or Flop:  फिल्म हिट हुई या फ्लॉप कैसे तय होता है? आओ पूरा गणित समझाएं
x
What Makes A Film Hit Or Flop: कौन तय करता है कि फिल्म हिट हुई या फ्लॉप

How a Movie Declared Hit or Flop at Box Office: बॉक्स ऑफिस में कोई फिल्म कैसे हिट और फ्लॉप होती है? यह सवाल कभी न कभी आपके मन में तो जरूर आया ही होगा। कैसे पता चलता है कि फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? कोई फिल्म 80 करोड़ कमाई करके हिट हो जाती है तो कोई 250 करोड़ कमाने के बाद भी डिजास्टर कहला जाती है. आखिर फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने के पीछे का गणित क्या है? आइये समझते हैं

बड़ा कन्यूजन होता है जब 80 करोड़ कमाने वाली कार्तिकेय 2 सुपर हिट कहलाती है और 200 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली लाल सिंह चड्डा फ्लॉप ही रह जाती है. RRR और बाहुबली को ब्लॉक बस्टर मूवी बनने के लिए 800 से 1200 करोड़ कमाने पड़ते हैं और कश्मीर फाइल्स 350 करोड़ कमा कर भी मैसिव हिट बन जाती है.

असल में फिल्म बनाने वाले से लेकर इसके डिस्ट्रीब्यूशन और दिखाने वाले से लेकर देखने वाले यह डिसाइड करते हैं कि फिल्म हिट है या फ्लॉप

फिल्म हिट या फ्लॉप कैसे होती है

  • फिल्म में पैसा प्रोड्यूसर का लगता है जो डायरेक्टर से लेकर, राइटर, एक्टर, और फिल्म में काम करने और काम आने वाले सभी लोगों की फीस देता है. प्रमोशन के लिए भी प्रोड्यूसर पैसे खर्च करता है.
  • इसके बाद फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है.प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स के हाथों बेच देते हैं. यहां से प्रोड्यूसर अपना प्रॉफिट निकालकर फुरसत हो जाता है.
  • इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर खरीदी हुई फिल्म को राज्यों और फिल्म सर्किट को बेचेंते हैं. जो सब डिस्ट्रीब्यूटर कहलाते हैं
  • सब-डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म को सिनेमाहॉल के मालिकों को बेचते हैं.

ब्रह्मास्त्र का उदाहरण लें तो जैसे फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जो अबतक हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म के प्रमोशन में 60 करोड़ खर्च हुए और इसे बनाने और बेचने में 300 से 350 करोड़ खर्च हुए. प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को बेचकर निकल लेते हैं अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो उसका नुकसान डिस्ट्रीब्यूटर, सब-डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमाहॉल के संचालकों को उठाना पड़ता है.

फिल्म एवरेज, सेमि हिट, हिट, सुपर हिट और ब्लॉक बस्टर कैसे होती है

  • जब कोई फिल्म अपने बजट की तुलना में कम पैसे कमाती है तो फ्लॉप कहलाती है
  • जैसे किसी फिल्म का बजट 100 करोड़ है और वह 100 करोड़ कमा लेती है तो एवरेज कहलाती है
  • जब कोई फिल्म अपने बजट से थोड़ा ज़्यादा कमाई करती है तो सेमि हिट होती है
  • जब कोई फिम अपने बजट का 120 या 130% से थोड़ा ज़्यादा कमाती है तो हिट कहलाती है
  • जब कोई मूवी अपने बजट से 130 से 150% ज़्यादा कमाई करती है तो उसे सुपर हिट कहते हैं
  • जब कोई फिल्म अपने बजट से दोगुना या उससे ज़्यादा पैसा कमा लेती है तो उसे ब्लॉक बस्टर कहा जाता है.




Next Story