
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Shark Tank India 2 के...
Shark Tank India 2 के पहले कंटेस्टेंट के साथ जो हुआ वो देखकर दर्शक भड़क गए

Shark Tank India 2: भारत का सबसे लोकप्रिय बिज़नेस रिएलिटी शो Shark Tank India Season 2 शुरू हो गया है. फैंस शार्क टैंक इंडिया 2 को लेकर काफी उत्साहित थे. मगर इस शो में पहले एपिसोड में पहले कंटेस्टेंट के साथ ही शार्क्स ने भेदभाव कर डाला। यह देखकर दर्शक काफी भड़क गए और शो के जजेस की सोच के बारे में अपनी राय रखने लगे. लोगों ने कहा- शार्क टैंक इंडिया के जजेस न्यू स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करने के लिए आए हैं या अपनी दोस्ती निभाने के लिए? तो किसी ने कहा यह शो पूरी तरह से नकली और पक्षपाती है.
शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले एपिसोड में क्या हुआ
First episode of shark tank india 2: दरअसल शो के पहले कंटेस्टेंट एक मेकअप बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी थी. जिसके फाउंडर और को फाउंडर इन्वेस्टमेंट की उम्मीद से शो में आए थे. इस कंपनी का नाम था Recode. फाउंडर्स ने कंपनी के मार्केट वैल्यू, कमाई, सेल, प्रॉफिट और अपने एजुकेशन वेलफेयर के बारे में शार्क्स को बताया। उन्होंने बताया कि पिछले साल Recode ने 11 करोड़ का बिज़नेस किया और इस साल 30 करोड़ का बिज़नेस करेगा। इसके अलावा रिकोड 5 स्टार होटल में बच्चों को एजुकेशन के साथ दोपहर का लंच देता है वो भी सिर्फ 1500 रुपए में. यह सुनकर सभी हैरान रह गए और Recode की खूब तारीफ की. मगर किसी ने भी कंपनी पर इन्वेस्ट नहीं किया
दरअसल Recode एक मेकअप किट बनाने वाली कंपनी है. लेकिन शो में एक जज विनीता सिंह (Vinita Singh) खुद Sugar कंपनी की संस्थापक हैं जो ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है. ऐसे में विनीता के लिए तो Recode एक राइवल कंपनी हो गई इसी लिए उन्होंने इस कंपनी पर इन्वेस्ट करने से मना कर दिया। मगर Boat के फाउंडर अमन गुप्ता ने Recode पर इन्वेस्ट करने से इस लिए मना कर दिया क्योंकि वह अपनी दोस्त विनीता की कंपनी के राइवल पर इन्वेस्ट नहीं कर सकते, ठीक यही बात नमिता थापर ने भी कहते हुए इन्वेस्ट करने से इंकार कर दिया और बाद में अनुपम मित्तल ने भी दोस्ती का हवाला देते हुए इन्वेस्टमेंट नहीं किया
इसी बात को लेकर दर्शक नाराज हो गए. लोग पूछने लगे कि शार्क टैंक के जज यहां स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने के लिए बैठे हैं या अपनी दोस्ती निभाने के लिए?
I just didn't like the way @namitathapar ma'am and @amangupta0303 sir rejected the recode deal . Just bcz she's your friend it doesn't mean to be biased.
— Sambhav Phophaliya (@Callme_Sambhav) January 3, 2023
But never mind its their money 🙂
Between feels happy @sharktankindia is back #SharkTankIndiaS2
How could you say no to someone because of another shark in the same industry.
— Adarsh singh🇮🇳 (@AdarshRo45) January 2, 2023
Feel for RECODE 😡#SharkTankIndiaS2 pic.twitter.com/gPFOBWKE5Z
#RecodeStudios On #SharkTank deserved better.
— Sunil Saha (@sunil_saha) January 3, 2023
Not investing in friends companies and blocking Categories on Shark Tank Stage was so sad to see.#SharkTankIndiaS2 #Recode
In first episode of shark tank S2, some sharks refused brand Recode in order to safeguard their relation with their friends. This denial was unfair unless it is not due to a flaw in their business model, vision
— Namrata Shubham Mittal (@ShubhamNamrata) January 3, 2023
Missed @Ashneer_Grover @SonyLIV #SharkTankIndiaS2 #Entrepreneur
@SonyTV After Watching #SharkTankIndiaS2 Feeling very sad for #Recode These guys had very good Sale's but they didn't get any offer for Sharks. Wtf isko nahi mila matlab kisko milega. After watching this feels program is biased They are not Sharks like USA They are family 🦈 1/1 pic.twitter.com/DxkYiVoYi3
— Sudhanshu Snehal 🇮🇳 (@sudhanshu7908) January 2, 2023




