
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Pathaan OTT में ऐसे...
Pathaan OTT में ऐसे कौन से सीन हैं जो थिएटर में नहीं दिखाए गए?

What are the scenes in Pathaan OTT which were not shown in theatres: साल 2023 की अबतक की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म पठान अब OTT में रिलीज हो गई है. SRK के फैंस जिन्होंने Pathaan को थिएटर जाकर देखा है वह भी इसके OTT में रिलीज होने पर उत्साहित हैं क्योंकि Pathaan OTT में कुछ ऐसे सीन हैं जो सिनेमाहॉल में नहीं दिखाए गए थे.
Probably biggest premiere ever on ott is #Pathaan as every added scene is phenomenon for #SRKians #SRK #ShahRukhKhan #ShahRukh #Pathan #DeepikaPadukone #JohnAbraham @yrf @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham https://t.co/QDCVttfPX9 pic.twitter.com/EUIzGY6u3d
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 21, 2023
कहने का मतलब ये है कि Pathaan के डिलीटेड सीन भी OTT में डाले गए हैं जिससे पठान की कहानी थोड़ी और लंबी हो जाती है और पठान का बैकग्राउंड पता चल जाता है. Pathaan OTT में वह सीन भी शामिल किए गए हैं जिन्हे सेंसर बोर्ड ने थिएटर रिलीज से पहले कटवा दिया था.
बता दें कि Pathaan Amazon Prime Videos में स्ट्रीम होने लगी है
Probably biggest premiere ever on ott is #Pathaan as every added scene is phenomenon for #SRKians #PathaanOnPrime #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/p5IhWaL09P
— TEAM SRK KARNATAKA⚡ (@teamsrkkarnatak) March 22, 2023
Pathaan OTT में कौन से डिलीटेड सीन हैं
Pathaan OTT में एक सीन है जिसके पठान को रूसी लोग टॉर्चर करते हैं, यह सीन थिएटर में भी दिखाया गया था मगर कुछ हिस्सों पर सेंसर बोर्ड की कैची चल गई थी. दूसरे सीन में सलमान शाहरुख को बचाते हैं, जिसके बाद पठान की रॉ के ऑफिस में दोबारा दमदार एंट्री होती है। तीसरा सीन जिसमें भारतीय सेना रुबाई(दीपिका) से जिम के बारे में पूछताछ करती है। मेकर्स ने इन सीन्स को थिएटर वर्जन से हटा दिया था, लेकिन OTT में इन्हें रखा गया है।




