बॉलीवुड

फिल्मों से आने से पहले चॉल में रहा करते थे विक्की कौशल, पिता ने कैसे संभाला

Monika Tripathi | रीवा रियासत
8 Jan 2022 5:30 AM IST
Updated: 2022-01-08 00:00:27
फिल्मों से आने से पहले चॉल में रहा करते थे विक्की कौशल, पिता ने कैसे संभाला
x
बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल बेहद टैलेंटेड स्टार की लिस्ट में आते हैं अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन्होंने अपने फैंस के बीच एक नई पहचान बनाई है।

बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बेहद टैलेंटेड स्टार की लिस्ट में आते हैं। अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन्होंने अपने फैंस के बीच एक नई पहचान बनाई है। इनको फिल्मों के एक से एक बड़े ऑफर मिलते रहते हैं। अभिनेता ने अभी हाल में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ शादी रचाई है, लेकिन इतनी बड़ी कामयाबी इनको रातों-रात नहीं मिली, बल्कि अभिनेता और इनके परिवार ने काफी स्ट्रगल किया था। उसी के बदौलत अभिनेता उनके पिता श्याम कौशल (Shyam Kaushal) में अपनी एक जगह बना पाए हैं।

चॉल में रहकर बड़े हुए विक्की (Vicky grew up living in a chawl)

कई साल पहले एक्टर ने जिक्र किया था कि उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का फैसला तब लिया था। जब उन्हें अकादमी लेबल पर सफलता मिली थी। विक्की ने आगे बताया कि उनके पैरंट्स इससे बेहद खुश थे। वही जब वो एक अच्छी सैलरी ऑफर लेकर घर पहुंचे थे। उस दौरान विक्की और उनका पूरा परिवार चाल में रहा करता था। विक्की ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था, तो उस दौरान विक्की को पड़ोसियों के साथ बाथरूम शेयर करना पड़ता था।

आर्थिक तंगी को नजदीकी से देखा (closely watched the financial crisis)

विक्की की पैदाइश 10 बाय 10 की चाल में हुई थी। उन्होंने डैड को आर्थिक तंगी से घिरे हुए देखा था। उनके पिता को सफलता बतौर स्टंट डायरेक्टर बहुत देर बाद मिली थी। विक्की और उनके भाई सनी दोनों को आर्थिक तंगी के बारे में बेहद अच्छे से पता था। घर में सारे फर्नीचर कहां और कैसे लाए गए ये सब उन्होंने हमें बखूबी बता रखा था।

पिता श्याम कौशल ने विक्की को सपोर्ट किया (Father Shyam Kaushal supports Vicky)

विक्की का कहना था कि जब उन्होंने अपने पैरंट्स को एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में जिक्र किया, तो वह थोड़ी देर के लिए डर गए थे। हालांकि पिता ने मेरा खुलकर सपोर्ट किया, लेकिन विक्की के पिता श्याम कौशल का कहना था कि वो काम पाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल ना करें। वह जो भी करें, अपने बल पर करें और ऐसा ही हुआ विक्की ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए अपने टैलेंट का सहारा लिया।

Next Story