
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- उर्फी जावेद इस बीमारी...
उर्फी जावेद इस बीमारी के कारण नहीं पहनती पूरे कपड़े!

Urfi Javed Disease: मुंबई में मॉडल उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी की महिला विंग की नेत्रियां उर्फी को बीच राह में थप्पड़ मारने की धमकी दे रही हैं तो Urfi Javed को जेल भेजने की मांग की जा रही है. सोशल मिडिया में अपने फॉलोवर्स से ज़्यादा ट्रोलर्स के चलते सुर्ख़ियों में आने वाली उर्फी की पहचान उनके अजीब कपड़े हैं. कभी वह प्लास्टिक की बाल्टी से अपना शरीर ढक लेती है तो कभी बिजली की तारों और टेप से. लेकिन ऐसा मौका बहुत कम आया है जब उर्फी ने आम कपड़े पहने हों.
उर्फी ऐसे अजीबोगरीब कपड़े क्यों पहनती है और सोच से भी छोटे कपड़े ही उनके फैशन सिंबल क्यों है इन सभी सवालों के जवाब मॉडल ने दे दिए हैं. दरअसल उर्फी को एक बीमारी है जिनकी वजह से वह सही ढंग के कपड़े चाह कर भी नहीं पहन सकती
उर्फी को क्या बीमारी है
उर्फी जावेद इस समय मुसीबतों से घिरी हुई हैं लोग उन्हें मारने के की धमकी दे रहे हैं. वो भी सिर्फ इस लिए क्योंकि उर्फी के कपड़े पहनने का तरीका औरों से अलग है. लेकिन उर्फी ने अब खुद बताया है कि ऐसा करना उनकी मजबूरी है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से रैशेज हो जाते हैं. जब भी मैं वुलेन, या फिर पूरे कपड़े पहनती हूं तो मुझे एक तरह की एलर्जी हो जाती है. सबूत भी आपके सामने है. इसलिए मैं इतनी न्यूड रहती हूं.'
लेकिन मोरल पुलिसिंग करने वाले नेता उर्फी की इस परेशानी को नहीं समझते हैं. उर्फी कपड़े पहनती हैं तो उन्हें एलर्जी हो जाती है. पूरे शरीर में लाल निशान पड़ जाते हैं इसी लिए उर्फी अपने तन को कपड़ों की जगह टेप, वायर, सिम कार्ड, फल, झालर, बल्ब, चटाई, और कपड़े के अलावा जो भी मिले उससे ढक लेती है.




