बॉलीवुड

Upcoming Movies Of Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्में, जो गदर मचा देंगी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
21 Jan 2023 5:00 PM IST
Updated: 2023-01-21 11:30:32
Upcoming Movies Of Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्में, जो गदर मचा देंगी
x
Upcoming Movies Of Allu Arjun 2023: Pushpa The Rise के बाद लोगों को Pushpa The Rule का इंतज़ार है. मगर अल्लू 4 धमाकेदार फिल्म देने वाले है

Upcoming Movies Of Allu Arjun 2023-24: पुष्पा द राइज़ (Pushpa The Rise) देखने के बाद फैंस अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर बावले हो गए हैं. हर कोई 'मैं झुकेगा नहीं साला' वाला डायलॉग अभी तक मार रहे हैं. फैंस पुष्पा 2 (Pushpa 2) यानी Pushpa The Rule का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले हैं मगर एक्टर तो फायर मचाने के मूड में हैं. फ्लावर नहीं फायर है मैं कहने वाले अल्लू अर्जुन सचमुच थिएटर्स को अपनी अपकमिंग फिल्मों से भस्म करने की तैयारी कर रहे हैं. अल्लू की 4 फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं.

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्में (Allu Arjun's Movies 2023)

पुष्पा 2

Pushpa The Rule की शूटिंग जारी है. और इसी फिल्म को लेकर सबसे भयंकर हाइप बना हुआ है. दूसरे पार्ट में पुलिस इंस्पेक्टर भंवर सिंह अपना बदला लेने वाला है. उधर पुष्पा भी जानता है कि भंवर सिंह कमजोर आदमी नहीं है. विशाखापत्तनम भी 21 जनवरी से अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू होनी है. लेकिन एक दिक्क्त है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पुष्पा इस साल तो किसी हाल में रिलीज नहीं हो सकती है

आइकॉन

Allu Arjun Icon नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. निर्देशक श्रीराम वेणु ने 2019 में ही अल्लू को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था. लेकिन फिल्म के डिब्बाबंद होने की अफवाह भी सामने आई है. मगर न तो निर्देशक ने इसकी पुष्टि की है और न ही खुद अल्लू ने कहा है कि वो अब ICON का हिस्सा नहीं है. इसी लिए फिल्म को लेकर उम्मीद बनी हुई है

AA 21

AA 21 मतलब Allu Arjun 21. ये उनकी अपकमिंग फिल्म का टेम्परेरी टाइटल है. कोरतला सिवा अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्शन, मार-धाड़, पैसा, मर्डर, गोलीबारी सब होगा। लेकिन फिल्म को लेकर ज़्यादा डिटेल सामने नहीं आई है

प्रशांत नील के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म

KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील अभी प्रभास के साथ सालार में काम कर रहे हैं. इसके बाद Jr NTR के साथ NTR31 में काम करेंगे और उससे फुरसत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन के साथ बड़ी फिल्म बनाने का काम शुरू करेंगे।

Next Story