बॉलीवुड

Upcoming Hollywood Movies In November 2022: नवंबर में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में

Upcoming Hollywood Movies In November 2022: नवंबर में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में
x
Hollywood Movies In November 2022: इस बार नवंबर में MCU की दो फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं

Hollywood Movies In 2022: नवंबर का महीना हॉलीवुड फिल्म लवर्स के लिए काफी शानदार रहने वाला है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो मार्वल कॉमिक यूनिवर्स (MCU) के बड़े वाले फैंस हैं. नवंबर में MCU की ब्लैक पैंथर का दूसरा पार्ट यानी Black Panther Wakanda Forever रिलीज होने वाली है. वहीं OTT में MCU की Guardians of the Galaxy holiday special भी रिलीज होगी। इसके अलावा काई सारी फ़िल्में आपको एंटरटेन करने के लिए रिलीज होने वाली हैं.

Black Panther Wakanda Forever Release Date


जिस फिल्म का हर MCU फैन को इंतज़ार वो घडी आ चुकी है, ब्लैक पैंथर 2 यानी Wakanda Forever रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में MCU ने चैडविक बोसमैन को जो ट्रिब्यूटदिया है वो आँखें नम कर देता है. ये फिल्म 11 नवंबर के दिन दुनियाभर के सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है

RIPD 2


RIPD Rise Of Damned भी इसी महीने रिलीज होने वाली है. RIPD यानी Rest In Peace Department का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था. यह एक सुपर नेचुरल फिल्म थी जिसमे मौत के बाद की दुनिया और उस दुनिया में रहने वाले दानवों के लिए RIPD होता है. RIPD Rise Of Damned 15 नवंबर के दिन रिलीज होने वाली है

Spirited Release Date


Ryan Reynolds की कॉमेडी फिल्म Spirited भी 11 नवंबर के दिन USA में रिलीज होगी, इस फिल्म में क्रिस्टमस के एक दिन आत्मा एक व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती है और दूसरी आत्माओं से मिलने के लिए जाती है.

The Guardians of the Galaxy holiday special Release Date


गैलेक्सी के संरक्षक यानी गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी अपने नए सफर पर निकले हैं, अगले साल The Guardians of the Galaxy Vol 3 रिलीज होने वाली है मगर उससे पहले इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी की वेब सीरीज The Guardians of the Galaxy holiday special रिलीज होनी है. यह OTT Platform Disney+Hotstar में रिलीज होगी। इस दिन वेब सीरीज का पहला एपिसोड अपलोड किया जाएगा


Next Story