बॉलीवुड

Upcoming Hollywood Movies In December: दिसंबर में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में

Upcoming Hollywood Movies In December: दिसंबर में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में
x
Upcoming Hollywood films In December: दिसंबर में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म तो Avatar The Way Of Water ही है

Hollywood Movies In December: ये साल हॉलीवुड फिल्मों के नाम रहा MCU ने तो एक से एक फ़िल्में और वेब सीरीज से ऑडिएंस को दीवाना बना दिया तो DC ने भी The Batman और Black Adam रिलीज कर इतिहास रचने का काम किया। उधर इदरीस एल्बा कि Beast ने भी अच्छा परफॉर्म किया। अब साल 2022 का अंत होने वाला है. और हॉलीवुड दिसंबर महीने में जबजस्त फ़िल्में रिलीज करने वाला है.

Hollywood Films Releasing In December:

Violent Night


हॉलीवुड क्रिसमस के महीने में डेडली ट्विस्ट देने वाला है. 2 दिसंबर को Violent Night फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में Stranger Things सीरीज के David Harbour लीड रोल में दिखाई देंगे

Emancipation


विल स्मिथ की फिल्म Emancipation की कहानी ऐसे कैदी की है जो जिसने जिंदगी भर सिर्फ यातनाएं झेली हैं. लेकिन वो Louisiana plantation से छूटकर उत्तर दिशा की तरफ बढ़ता है. जहां उसका सामना खूंखार लोगों से होता है. फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने वाली है

Fall


फॉल एक सर्वाइवल फिल्म है. जिसमे दो दोस्त 2000 फ़ीट की ऊंचाई में फंस जाते हैं. और किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. Fall 9 दिसंबर के दिन रिलीज होगी

Avatar The Way Of Water


एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद जेम्स कैमरून अपनी Avatar फिल्म का दूसरा पार्ट यानी अवतार द वे ऑफ़ वाटर लेकर लौट रहे हैं. पैंडोरा की दुनिया में अब समुद्री सफर शुरू होने वाला है. इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड रिलीज डेट 16 दिसंबर है

इसके अलावा भी कई हॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हो रही हैं मगर वह भारत में रिलीज नहीं की जाएगीं। दिसंबर में बॉलीवुड की कई फ़िल्में भी रिलीज हो रही हैं. Upcoming Bollywood Movies In December 2022 देखने के लिए यहां क्लिक करें

Next Story