
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Upcoming Big Movies On...
Upcoming Big Movies On Netflix 2023: नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली इन 5 फिल्मों को अपनी वाच लिस्ट में एड कर लीजिये

Upcoming Movies On Netflix 2023: इस साल थिएटर्स में एक से एक गजब टाइप की Holywood, Bollywood और साऊथ फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. कुछ कुछ ऐसी भी धमाकेदार फ़िल्में हैं जिन्हे आप थिएटर में नहीं सीधा OTT में देखने वाले हैं. Netflix ने 2023 में रिलीज होने वाली ताबड़तोड़ फिल्मों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इनमे से 5 फ़िल्में ऐसी हैं जिन्हे आप अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करने वाले हैं.
Upcoming Movies On Netflix
Luther
हॉलीवुड के काबिल एक्टर में से एक इदरीस एल्बा की नई सीरीज लूथर: द फॉलन सन 10 मार्च को Netflix में रिलीज होने वाली है. यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है. लूथर की कहानी कुछ ऐसी है कि लंदन की सड़क में एक खूंखार सीरियल किलर घूम रहा है लेकिन जो उसे पकड़ सकता है वो खुद जेल में है. उसे बाहर आना है ताकि वह सीरियल किलर को पकड़ सके.
Extraction 2
MCU में Thor बनने वाले एक्टर Chris Hemsworth की फिल्म एक्सट्रैक्शन 2020 में रिलीज हुई थी. जिसकी कहानी बांग्लादेश के किडनैपर्स पर बेस्ड थी. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा का भी तगड़ा रोल था और पंकज त्रिपाठी भी 4 सेकंड के लिए दिखाई दिए थे. क्रिस हेम्सवर्थ ने एक मर्सनेरी का किरदार निभाया, जिसे कोई भी किराये पर रख कर अपने खतरनाक काम करवा सकता है. उस फिल्म में क्रिस के किरदार को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल के बेटे को बचाना था. अब 16 जून को एक्सट्रैक्शन 2 रिलीज होने वाली है
Heart Of The Stone
आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है हार्ट ऑफ़ स्टोन, इस फिल्म में लीड रोल 'वंडर वुमन' वाली गैल गडोट और जेमी डोरनन हैं. गडोट के किरदार रेचल स्टोन के इर्द-गिर्द ही रखा गया है. रेचल एक टॉप लेवल की जासूस है, जिसे किसी भी तरह शांति स्थापित करनी है. आलिया और जेमी के किरदार उसके इस सफर के रास्ते में आते हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी
The Killer
डेविड फींचर की नई फिल्म का नाम है द किलर, ये वही डेविड फींचर हैं जिनके पीछे दुनिया पगलाई है. उन्होंने 'सेवन' और 'ज़ोडिऐक' जैसी शानदार फ़िल्में दी हैं. द किलर कहानी है माइकल फैज़बेंडर नाम के एक किराये के हत्यारे की.. उसे एक काम दिया जाता है लेकिन चीज़ें बिगड़ जाती हैं. ये काम इस कदर बिगड़ता है कि हर कोई अब उसी की जान के पीछे है. ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी
Leave The World Behind
जूलिया रॉबर्ट्स, इथन हॉक और महरशाला अली जैसे दिग्गज ऐक्टर की नई फिल्म लीव द वर्ल्ड बिहाइंड 8 दिसंबर को रिलीज होगी। यह एक परिवार पर बेस्ड फिल्म है जो रहस्य्मयी अंधकार में फंसा हुआ है. सरकार सब जानती है मगर जनता को कुछ बताना नहीं चाहती। खास बात तो ये है कि बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल इस फिल्म के एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर हैं.




