
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Tu Jhoothi Main...
Tu Jhoothi Main Makkaar Day 1 Collection: रणबीर और श्रद्धा की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन कितना कमाया?

tu jhoothi mein makkar opening day collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह फिल्म Pathaan के बाद इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली दूसरी Bollywood फिल्म तो बन गई मगर फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में उतना बड़ा नहीं कर पाई जिसके लिए फिल्म की तारीफ हो.
Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह साल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, इससे पहले SRK की Pathaan ने अपने पहले दिन 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Tu Jhoothi Main Makkaar 1st Day Collection
रणबीर कपूर ने अबतक सिर्फ दो ही ऐसी फ़िल्में दी हैं जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन 30 करोड़ से ज़्यादा का रहा है. Sanju का फर्स्ट डे कलेक्शन 34.5 करोड़ था तो ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन 36.42 करोड़। मगर शमशेरा ने पहले दिन सिर्फ 10.25 करोड़ कमाए और तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया।
हालांकि तू झूठी मैं मक्कार के इतने कम कलेक्शन को बहुत कम नहीं माना जा रहा है. क्योंकि यह फिल्म होली के दिन रिलीज हुई. गुरुवार को फिल्म की कमाई गिरेगी. क्योंकि ये वर्किंग डे है. मगर फिर आएगा वीकेंड, जहां फिल्म के पास पैसे छापने का बढ़िया मौका रहेगा. अब सबकुछ फिल्म के कॉन्टेंट और वर्ड ऑफ माउथ पर डेपेंड करता है. तू झूठी मैं मक्कार' के सामने अभी कोई फिल्म नहीं है. अब सीधे 30 मार्च को अजय देवगन की 'भोला' आ रही है. इसलिए फिल्म के पास पहले दिन की भरपाई करने का पूरा मौका है.




