
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Tipu Film Release...
Tipu Film Release Date: 40 लाख हिन्दुओं का धर्मांतरण और 8 हजार मंदिर तोड़ने वाले टीपू सुल्तान की असली कहानी पर फिल्म बन रही

Tipu Film Release Date: स्कूल में आपने टीपू सुलतान नाम के एक मुस्लिम शासक की कहानी सुनी होगी। लेकिन किताब में उस टीपू सुल्तान को एक हीरो बतया गया था जिसने अंग्रेजों से लोहा लिया था. लेकिन उन किताबों में कभी ये नहीं बताया गया कि उसी टीपू सुल्तान ने अपने शासन में 40 लाख हिन्दुओं को तलवार की नोंक पर मुस्लिम बना दिया था, 8 हजार हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करवा दिया था और 2000 ब्राह्मण परिवारों को गायब करवा दिया था. टीपू को हीरो बताने वाली स्कूल की उस किताब में नहीं बताया गया कि उसकी तलवार बेक़सूर हिन्दुओं के खून से सनी हुई थी.
1783 से शुरू हुई टीपू सुल्तान की जिहादी जंग के बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते। सच्चाई सभी को मालूम थी फिर भी इतिहासकारों और देश के एजुकेशन सिस्टम तैयार करने वालों ने हिन्दुओं के दुश्मन टीपू सुल्तान को फ्रीडम फाइटर बना दिया था.
लेकिन सच्चाई एक न एक दिन बाहर आती है. 300 साल बाद ही सही टीपू सुल्तान की असली चेहरे को फिल्म के द्वारा उजागर करने की कोशिश की जा रही है. जिसका नाम है टीपू (Tipu)
टीपू फिल्म
Tipu Movie: मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान पर फिल्म बनाई जा रही है. जिसका नाम Tipu है. इस फिल्म को EROS Internationals और Rashmi Sharma Films और Sandeep Singh प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन Pawan Sharma कर रहे हैं.
EROS - SANDEEP SINGH - RASHMI SHARMA JOIN HANDS… ANNOUNCE 'TIPU'… #SandeepSingh [currently producing #SwatantryaVeerSavarkar, #Atal and #BalShivaji] and #RashmiSharma [#Pink] announce a film based on the life of #TipuSultan… Titled #Tipu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2023
An #ErosInternational and Rashmi… pic.twitter.com/YmIIpyb5wr
संदीप सिंह वही प्रोड्यूसर हैं जो फ़िलहाल रणदीप हुड्डा के साथ Swatantrya Veer Savarkar, Atal और Bal Shivaji जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. रश्मि शर्मा ने इससे पहले Pink मूवी प्रोड्यूस की थी.
फिल्म टीपू में, मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान की असली कहानी बताई जाएगी। जो ज़्यादातर लोग नहीं जानते। देश का एक तबका ऐसा भी है जो आज भी टीपू सुल्तान को फ्रीडम फाइटर मानता है. जबकि टीपू ने अंग्रेजो से लड़ाई भारत के लिए नहीं अपने साम्राज्य को बचाने के लिए लड़ी थी.
फ़िलहाल फिल्म का मोशन पोस्टर जारी हुआ है, टीपू फिल्म की कास्ट, बजट, और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी डिस्क्लोस नहीं की गई है.




