
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Thunivu Trailer...
Thunivu Trailer Review: अजित कुमार की 'थुनिवु' का ट्रेलर देखकर लगता है ये फिल्म बाजा फाड़ देंगी

थुनिवु रिलीज डेट: साल 2022 तो पूरी तरह से दक्षिण भारत की फिल्मों के नाम रहा, और अब लग रहा है कि 2023 में ही साऊथ इंडियन मूवीज बॉलीवुड का बाजा फाड़ने के लिए तैयार हैं. साऊथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'थुनिवु' (Thunivu) का ट्रेलर जारी हो गया है. Thunivu Trailer देखकर समझ में आ जाता है कि ये फिल्म सिनेमाहॉल में बवाल मचा सकती है.
- Thunivu Director: इस फिल्म के निर्देशक एच विनोद (Director H Vinoth) हैं
- Thunivu Producer: इस फिल्म में पैसा लगा है अपने बोनी कपूर का, बोनी कपूर इससे पहले 'विवेगम' और 'वालीमई'. में अपना पैसा लगा चुके हैं.
- Thunivu Cast: Ajith Kumar के अलावा इस फिल्म में Manju Warrier, John Kokken, Nayana Sai जैसे कलाकार हैं
- Thunivu Budget: इस फिल्म का बजट 140 करोड़ के आसपास कहा जा रहा है.
थुनिवु का अर्थ
Thunivu Meaning In Hindi: Thunivu एक तमिल शब्द है, जिसका अंग्रेजी में अर्थ करेज (Courage) और हिंदी में करेजा यानी साहस कहते हैं
थुनिवु फिल्म की कहानी
Thunivu Movie Story: फिल्म की कहानी बैंक डकैती की है, जिसमे चेन्नई के बड़े बैंक में अजित कुमार यानी TBA डकैतों का सरदार होते हैं. लेकिन ये TBA भले एक क्रिमिनल डकैत है मगर बड़ा चिल आदमी है. डकैती करते हुए भी नाचता-गाता रहता है. लेकिन उसकी टीम मेंबर्स ऐसे बिलकुल नहीं हैं. वो बड़े सीरियस टाइप वाले प्रोफेशनली टट्रेंड डकैत हैं जिनके पास आधुनिक हथियार हैं.
इस फिल्म में कहानी RRR या बाहुबली वाली होगी ऐसी तो उम्मीद नहीं है मगर एक्शन तगड़ा होगा ये पक्की बात है. और साऊथ इंडियन फिल्म है तो थोड़ा बहुत जबरजस्ती की कॉमेडी आपको झेलनी पड़ सकती है. कुलमिलाकर ये एक अच्छी मासी एंटरटेनर फिल्म है
थुनिवु कब रिलीज होगी
Thunivu Release Date: ये फिल्म 11 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रहे रही है बस दिक्क्त इस बात की है कि जिस दिन अजित कुमार की Thunivu रिलीज होनी है उस दिन और उसके आसपास थलपति विजय की 'वारिसु, नंदामुरी बालाकृष्णन की 'वीरा सिम्हा रेड्डी, चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरैया और आसमान भारद्वाज की 'कुत्ते रिलीज होगी। जो हर फिल्म के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है




