बॉलीवुड

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी: ईमेल में गोल्डी-लॉरेंस के नाम से धमकी मिली, बिश्नोई ने कहा था- सिक्योरिटी हटते ही सलमान को मार दूंगा; FIR दर्ज

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी: ईमेल में गोल्डी-लॉरेंस के नाम से धमकी मिली, बिश्नोई ने कहा था- सिक्योरिटी हटते ही सलमान को मार दूंगा; FIR दर्ज
x
सलमान खान की टीम को ई-मेल के जरिए अभिनेता को मारने की धमकी मिली है. रोहित नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस और गोल्डी बरार के नाम से सलमान को धमकी भरा ई-मेल भेजा है.

सलमान खान की टीम को ई-मेल के जरिए अभिनेता को मारने की धमकी मिली है. रोहित नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस और गोल्डी बरार के नाम से सलमान को धमकी भरा ईमेल भेजा है.

ईमेल में रोहित नाम के व्यक्ति ने लिखा था, 'भाई तेरे बॉस सलमान से बात करनी है. अभी टाइम रहते बता दिया है. अगली बार सीधे झटका मिलेगा.' ईमेल मिलने के बाद सलमान के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.

लॉरेंस ने दी थी सलमान खान को धमकी

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी. बिश्नोई ने सलमान के खिलाफ आग उगलते हुए कहा था, उनके मंसूबे सलमान के लिए सही नहीं हैं. जिस दिन सलमान की सिक्योरिटी हटी वो उनके जीवन का अंतिम दिन होगा.

बचपन से सलमान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस ने ABP न्यूज़ को जेल में रहते हुए इंटरव्यू दिया था. तब भी उसने सलमान खान को धमकाया था. इस बार उसने सीधे तौर पर सलमान को जान से मारने की धमकी दे डाली. बिश्नोई ने कहा, 'सलमान खान का अहंकार रावण से भी ज्यादा है, सिद्धू मूसेवाला भी ऐसा ही अहंकारी था. मेरा बचपन से एक ही गोल है और वो है सलमान खान को मारना.'

लॉरेंस का कहना है कि जब वो चार-पांच साल का था तभी सलमान ने शिकार खेलते वक्त बिश्नोई समाज के लिए पूजे जाने वाले काले हिरण को मार दिया था, और तभी से उसके मन में सलमान के प्रति गुस्सा है.

सलमान का अहंकार तोड़ेंगे- लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस ने कहा, 'सलमान खान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया है. हम उनका अहंकार तोडेंगे. हमारे समाज में जीव-जंतुओं और पेड़ पौधों को भी पूजा जाता है. हम चाहते हैं कि सलमान हमारे समाज के सामने आकर माफी मांगे. राजस्थान में हमारे समाज का मंदिर जंभेश्वर जी के सामने आकर सलमान माफी मांगे, अगर समाज के लोगों ने उन्हें माफ कर दिया तो फिर मुझे कोई दिक्कत नहीं है.'

Next Story