
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- मुंबई की एक छोटी सी...
मुंबई की एक छोटी सी चाल में रहने को मजबूर था यह सुपर स्टार, आज है करोड़ों का मालिक

बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए कई बार स्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें उन्हें सफलता रातो- रात नहीं मिल जाती बल्कि सफलता के लिए उन्हें दिन और रात एक करना पड़ता है। ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के स्टार के जैकी श्रॉफ के साथ,ये अभिनेता एक जमाने में मुंबई की एक छोटी सी चाल में रहकर दिन गुजारा करते थे। जैकी श्रॉफ ने फिल्मों में एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई ।इनके जमाने में बड़े पर्दे पर कई बड़े दिग्गज सितारों ने दबदबा बना रखा था। ऐसे में इन्हें फिल्मों में आने से पहले काफी मेहनत करनी पड़ी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे इन्हे 40 साल से भी अधिक समय बीत चुका है फिर भी वह आज भी दर्शको के दिलो में राज करते है।
फिल्मों में ऐसे एंट्री ली
जैकी जैकी श्रॉफ का फिल्मों में आने का किस्सा काफी दिलचस्प है।एक बार जैकी श्रॉफ एक बस स्टैंड पर बस का इंतजार ही कर रहे होते हैं। उस दौरान एक शख्स ने आकर सवाल किया मॉडलिंग करेगा ? जैकी ने तुरंत जवाब दिया ,'इसके पैसा देगा क्या' और बस यही से उनके सितारे बनने की कहानी शुरू हुई। जैकी श्रॉफ ने शुरुआत तो वैसे मॉडलिंग से की थी ,देव आनंद ने जैकी के चारमिनार विज्ञापन को देखा और उनके लुक और काम दोनों से काफी प्रभावित हुए ।यही वजह है उन्हें साल 1978 में स्वामी दादा का ऑफर ऑफर मिला। हिंदी सिनेमा में जैकी की ये पहली फिल्म मानी जाती है।
इस फिल्म से मिली कामयाबी
लेकिन जैकी असल पहचान सुभाष घई की फिल्म 'हीरो 'से मिली थी ।इस फिल्म ने तो जैसे हीरो जैकी श्रॉफ की करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। पहली फिल्म ब्लैक ब्लॉकबस्टर रही और हर निर्माता-निर्देशक जैकी श्रॉफ को फिल्म करने के लिए मनाने लगे। जैकी को अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता और निर्देशकों में गजब का इंटरेस्ट देखने को मिला। कुछ लोग उनके घर तक पीछा करते थे और घंटों उनके इंतजार में बैठे रहते थे।




