बॉलीवुड

नागिन की अभिनेत्री ने फ्रंट कमरे के सामने अपने बटन ओपन कर बोल्डनेस की हद की पार

Monika Tripathi | रीवा रियासत
25 Jan 2022 6:38 PM IST
Updated: 2022-01-25 13:11:09
नागिन की अभिनेत्री ने फ्रंट कमरे के सामने अपने बटन ओपन कर बोल्डनेस की हद की पार
x
टीवी में नागिन की भूमिका निभाने वाले सुरभी चांदना का नया लुक इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीवी में नागिन (Naagin) की भूमिका निभाने वाले सुरभी ज्योति (surbhi jyoti) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल कर गया है। तस्वीरों को देखकर एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस इस लुक में काफी बोल्ड दिखाई दे रही है।

छोटे पर्दे की अभिनेत्री जानी मानी अभिनेत्री सुरभी ज्योति ने हाल में ही अपनी चंद्र तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर शेयर की है। जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इन तस्वीरों पर गौर फरमाए तो पता चलेगा कि नागिन शो की अभिनेत्री ने कैमरे के सामने अपने कोट के बटन ओपन करके पोज देते हुए दिखाई दे रही है। सुरभि की इन तस्वीरों को देखकर फैंस इन पर फिदा हो गए।

फ्रंट कमरे की ओर से पोज दिया


सामने से आई तस्वीरों में सुरभि ज्योति ने कैमरे के सामने को कोट की बटन ओपन करके पोज़ (Pose by opening the coat button) देते हुए दिखाई दे रही। तस्वीरों में अभिनेत्री ने ग्रे कलर का लूज पजामा और उसी से मैचिंग रंग का कोट पहना हुआ था। वही एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ब्रालेट भी पहनी हुई है।

ओपन बालो में सुरभि

इन तस्वीरों को देख के लगता है कि सुरभि ज्योति ने अपने लुक को लाइट मेकअप करके कंप्लीट किया है। इसके साथ ही इनकी खुले हुए बाल ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। एक्ट्रेस शेयर की गई तस्वीरें इस कदर बोल्ड है इसका अंदाज इसकी पोस्ट पर आए कमेंट से आप लगा सकते है।

नागिन की पोस्ट के लिए फैंस बेताब

सुरभि ज्योति को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खासा पसंद है। यही वजह है कि वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती है। तस्वीरों के अलावा वीडियो के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ने का प्रयास करती है। वही फैंस सुरभि की पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

सुरभि का छोटे पर्दे से फिल्मों तक का सफर

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अब तक कई टीवी सीरियल और फिल्मों में दिखाई पड़ चुकी है। लेकिन इनकी असल पहचान 'कुबूल है' सीरियल से मिली मानी जाती है। सीरियल को 2012 में शुरू किया गया था और इसमें इन्होंने जोया का किरदार निभाया था। वहीं इनके ऑपोजिट करण सिंह ग्रोवर को रोल मिला था। इस सीरियल के बाद सुरभि को काफी पॉपुलर हो गई। सुरभि ने इसके बाद एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'नागिन ' का ऑफर मिला। वही अभिनेत्री नागिन सीजन 3 का हिस्सा बनी। इसके बाद सुरभि का फिल्मी करियर भी दौड़ पड़ा। सुरभि पंजाबी फिल्मों में 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'राउला पे 'और 'मुंडे पटियाला दे' आदि फिल्मों में अभिनय किया। वहीं इनके हाथ एक हिंदी फिल्म भी लगी जिसका नाम 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है '

Next Story