बॉलीवुड

इंडिया टीम का वह कप्तान जो अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए किया था कुछ ऐसा काम

Monika Tripathi | रीवा रियासत
6 Jan 2022 10:15 PM IST
Updated: 2022-01-06 16:45:54
इंडिया टीम का वह कप्तान जो अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए किया था कुछ ऐसा काम
x
टीम इंडिया के कप्तान नवाब मंसूर अली खान जब एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की प्यार में थे तो उन्हें शर्मिला टैगोर को शादी के लिए मानने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

टीम इंडिया के कप्तान नवाब मंसूर अली खान (Nawab Mansoor Ali Khan) जब एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की प्यार में थे तो उन्हें शर्मिला टैगोर को शादी के लिए मानने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़ा एक ऐसा वाक्या आज भी लोग बेहद दिलचस्पी लेकर सुनते हैं, पढ़ते हैं और उस पर जिक्र करते हैं। यह वाक्या उस समय का है जब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान एक दूसरे के प्यार में खोए हुए थे।

मंसूर अली खान ने सात रेफ्रिजरेटर भेजें थे (Mansoor Ali Khan sent seven refrigerators)

टीम इंडिया के कप्तान मंसूर अली खान जिसने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए और उनसे लंबी बातें करने के लिए एक और दो नहीं बल्कि सात रेफ्रिजरेटर (Seven Refrigerators) उनके घर भेज दिए थे। भारतीय क्रिकेट इतिहास के ये कप्तान जिसने अपने देश के खिलाड़ियों को विदेश में खेलने के लिए तैयार करने का श्रेय दिया जाता है।

साल 1967 बॉलीवुड की तेजतर्रार एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में जब पहली बार बिकिनी पहनी और एक फोटो शूट करवाया तो उस समय वह चारों तरफ अपनी खूबसूरती के लिए छा गई और इनकी चर्चा हर जगह होने लगी। वही एक दिन शर्मिला और पटौदी के नवाब दोस्तों के कारण पहली बार एक दूसरे से मिले। यहां से दोनों की खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरुआत होती है। खेल जगत में टाइगर के नाम से जाने जाने वाले शर्मिला के प्यार में खो गए थे।

4 साल तक शर्मिला को गुलाब का फूल भेजते रहें (Keep sending roses to Sharmila for 4 years)

एक इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने बताया कि उनके पिता मंसूर अली खान ने शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए तोहफे के रुप में सात रेफ्रिजरेटर भेजे थे।,लेकिन यह रेफ्रिजरेटर शर्मिला के दिल में कोई जगह नहीं बना सके। इसके बाद भी पटौदी के नवाब निराश नहीं हुए और उन्होंने तकरीबन 4 साल तक शर्मिला को गुलाब का फूल भेजते रहें फिर जाकर शर्मिला ने उनकी जिंदगी में प्रवेश किया।

शर्मिला टैगोर हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी। वही मशहूर अली खान नवाबी खानदान से बिलॉन्ग करते थे। ऐसे में दोनों का एक होना काफी चुनौतीपूर्ण था ।हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने अपने परिवार वालों को शादी के लिए हामी भरने में कामयाबी पा ली। शर्मिला अपने मंसूर के लिए मुस्लिम धर्म को भी अपना लिया और उन्होंने अपना नाम बदल कर आयशा सुल्तान रखा था। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो आज भी शर्मिला टैगोर के नाम से जानी जाती हैं। इन दोनों की शादी भी उस दौरान काफी चर्चा में रही। इस खूबसूरत से जोड़ें की शादी में उस समय के राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और इंदिरा गांधी (Zakir Hussain and Indira Gandhi) भी शामिल हुए थे।

Next Story