बॉलीवुड

Thank God Vs Ram Setu Collection: थैंक गॉड और राम सेतु, किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया

Thank God Vs Ram Setu Collection: थैंक गॉड और  राम सेतु, किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया
x
Thank God Vs Ram Setu Collection Till Today: दोनों फ़िल्में ठीक ठाक कमाई कर रही हैं लेकिन सुपर हिट होने से काफी दूर हैं

Thank God Vs Ram Setu Collection: 25 अक्टूबर को रिलीज हुईं दो फ़िल्में राम सेतु और थैंक गॉड का क्लैश फिल्म मेकर्स पर भारी पड़ गया. एक तरफ अक्षय कुमार की एडवेंचर फिल्म राम सेतु है तो दूसरी तरफ अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड. दोनों ही फिल्मों को अपने बजट से ज़्यादा कमाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Ram Setu की अच्छी कहानी होने के बाद भी फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पाई वहीं Thank God ऐसी फिल्म साबित हुई तो अपने वक़्त से 15-20 साल बाद रिलीज हुई. कहने का मतलब है कि थैंक गॉड की कहानी आज के जमाने के सिनेमा के हिसाब से फिट नहीं है.

ऐसा पहली बार हुआ होगा की दिवाली के मौके पर छुट्टियों के दिन रिलीज हुईं दो बड़े स्टार्स की फिल्म को अच्छा कलेक्शन नहीं मिल रहा है. जनता का कहना है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर्स ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि पब्लिक को अब कुछ ऐसा देखना है जो पहले से बेहतर हो.

Thank God Budget And Collection

थैंक गॉड फिल्म का बजट लगभग 50-60 करोड़ है फिर भी 4 दिनों में फिल्म अपने बजट का आधा कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिल्म ने पहले दिन 8.1 Cr, दूसरे दिन 6 Cr, तीसरे दिन 4.15 Cr और चौथे दिन सिर्फ 3.3 Cr यानी चार दिन में सिर्फ 21.55 करोड़ का बिज़नेस किया है

Ram Setu Budget And Collection

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का बजट 150 करोड़ है, जिसमे आधी फीस तो अक्षय कुमार की है. बीते 4 दिन में फिल्म का कलेक्शन अक्षय कुमर की फीस से भी कम रहा है. पहले दिन फिल्म ने 15.25 Cr, दूसरे दिन 11.40 Cr, तीसरे दिन 11 Cr तो चौथे दिन सिर्फ 6 करोड़ कमा कर टोटल 42 करोड़ का कलेक्शन किया है.


Next Story